बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाबोधि मंदिर में सादगी से मनाई जाएगी बुद्ध पूर्णिमा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे PM मोदी - Mahabodhi Temple

भगवान बुद्ध की जयंती को लेकर महाबोधि मंदिर परिसर को पंचशील ध्वज से सजाया गया है. इस वर्ष भी कोरोना महामारी के वजह से बुद्ध पूर्णिमा के दिन विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर में श्रद्धालु भगवान बुद्ध का दर्शन नहीं कर पाएंगे और पिछले साल के भांति कोई विशेष कार्यक्रम नहीं होगा.

Buddha Purnima 2021
Buddha Purnima 2021

By

Published : May 25, 2021, 9:21 PM IST

Updated : May 25, 2021, 9:27 PM IST

गया:भगवान बुद्ध की जयंती के अवसर पर कल यानी बुधवार को महाबोधि मंदिर में सादगी से पूजा समारोह का आयोजन किया जाएगा. 26 मई को आयोजित बुद्ध पूर्णिमा कार्यक्रम में इंटरनेशनल बुद्धिस्ट फेडरेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित इंटरनेशनल बुद्ध पूर्णिमा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जुड़ेंगे.

वहीं, बुद्ध पूर्णिमा पर महाबोधि मंदिर का पूजा का सीधा प्रसारण कई देशों में किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन महाबोधि मंदिर, नेपाल स्थित लुबिनी और श्रीलंका के कैंडी में एक साथ किया जाएगा.

सादगी से मनाई जाएगी भगवान बुद्ध की जयंती
भगवान बुद्ध की जयंती को लेकर महाबोधि मंदिर के परिसर को पंचशील ध्वज से सजाया गया है. इस वर्ष भी कोरोना महामारी के वजह से बुद्ध पूर्णिमा के दिन विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर में श्रद्धालु भगवान बुद्ध का दर्शन नहीं कर पाएंगे और पिछले साल के भांति कोई विशेष कार्यक्रम नहीं होगा. कोरोना महामारी के बीच भगवान बुद्ध की जयंती सादगी से मनाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:बोले मांझी- 'सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं'

जिलाधिकारी सह बीटीएमसी अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि इंटरनेशनल बुद्धिस्ट फेडरेशन के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस लाइव प्रसारण में बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर का भी प्रसारण किया जाएगा. पीएम मोदी श्रद्धालुओं को संबोधित भी कर सकते हैं. कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो साल से सादगी से बुद्ध जयंती मनाया जा रहा है. इस साल भी पूरी सादगी से बुद्ध जयंती मनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:लालू यादव बोले- 'नीतीश, तुम्हारे कागजी विकास की पोल-पट्टी खुल चुकी है'

बता दें कि बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में कल प्रातः 8:00 से 9:00 तक महाबोधि परिसर में स्थित बोधि वृक्ष के नीचे सूत पाठ किया जाएगा. इस सूत पाठ में महाबोधि मंदिर के बौद्ध भिक्षु शामिल होंगे. कोरोना महामारी के कारण गर्भ गृह द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा. प्रातः 10:00 बजे भगवान बुद्ध को खीर अर्पित किया जाएगा और शाम 6:00 से 7:30 महाबोधि मंदिर में दीपदान होगा.

Last Updated : May 25, 2021, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details