गया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को प्रदेश के गांधी मैदान में चुनावी सभा को लेकर लोगों को संबोधित करेंगे. शाम चार बजे प्रधानमंत्रीचुनावी भाषण के दौरान लोगों से मुखातिब होंगे.
इस सभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ते इंतेजाम किए गए हैं. सीआरपीएफ, एसएसबी एवं जिला पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं सीआरपीएफ, एसएसबी की आठ कंपनियों को विभिन्न जगहों पर तैनात किया गया है. साथ ही ड्रोन कैमरा और हेलीकॉप्टर से नजर रखी जाएगी. जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की चूक से बचने के लिए सुरक्षा को लेकर अपनी सख्ती बरत रहा है. गांधी मैदान में आने-जाने वाले लोगों की मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा. मेटल डिटेक्टर की टीम लगातार सारे जगहों पर चप्पे-चप्पे की बारीकी से छानबीन कर रही है. वहीं डॉग स्क्वायडकी टीम भी मैदान में जांच कर रही है.