गया:जिले के कोंच प्रखंड में परसंवा पंचायत के चतुरी बिगहा गांव में केंद्र सरकार का सबका साथ सबका विकास का वादा और राज्य सरकार की सात निश्चय योजना कहीं नहीं दिखती है. इस गांव में आजादी के इतने दिनों बाद भी पक्की सड़क नहीं बन सकी है. सरकार की उपेक्षा के शिकार हुए गांव में अगर कोई बीमार पड़ जाए तो अस्पताल पहुंचाने के लिए खटिया का सहारा लेना पड़ता है.
मरीज को खटिया पर ले जाते हैं अस्पताल
आजादी के इतने दिनों के बाद भी सरकार या किसी नेता का ध्यान इस गांव की तरफ नहीं गया है. चतुर बिगहा गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. सड़क की हालात इतनी खराब है कि अगर गांव में कोई आदमी बीमार पड़ जाए तो एम्बुलेंस आने के लिए तैयार नहीं होता है. मजबूरी में ग्रामीण मरीज को खटिया पर लिटा कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाते हैं.
विधायक ने कहा चंदा कर बनवा लो सड़क
मरीज को अस्पताल ले जा रहे परिजनों ने बताया कि तबीयत खराब होने पर हम लोगों को काफी समस्या होती है. सड़क नहीं होने के कारण खटिया पर उठाकर ले जाते हैं. वहीं, बरसात में समस्या और बढ़ जाती है. कई बार यहां के विधायक से सड़क की समस्या को लेकर मिले तो विधायक जी बोलते हैं तुमलोग चंदा करके बनवा लो.