OTA गया में भूटान के कैडेट का नया रिकार्ड, 5.31 मिनट में 17 बाधाओं को किया पूरा - भूटान के जेंटलमैन कैडेट समतेन येजर
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) गया में भूटान के जेंटलमैन कैडेट समतेन येजर ने 5.31 मिनट में 17 बाधाओं को पूरा करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है. बुधवार को बैटल ऑब्स्टेकल कोर्स प्रतियोगिता हुई थी. समतेन येजर ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की.
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी
गया: ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) गया में भूटान के जेंटलमैन कैडेट समतेन येजर ने 5.31 मिनट में 17 बाधाओं को पूरा करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है. बुधवार को बैटल ऑब्स्टेकल कोर्स प्रतियोगिता हुई थी. समतेन येजर ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की. भारतीय सेना से मिली जानकारी के अनुसार बैटल ऑब्स्टेकल कोर्स (Battle Obstacle Course ) जेंटलमैन कैडेटों की शारीरिक सहनशक्ति और मानसिक चपलता का परीक्षण करती है.