बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: शादी समारोह के बीच अधेड़ को मारी गई गोली, अस्पताल जाने के दौरान हुई मौत - शादी समारोह में चली गोली

शादी समारोह के बीच बच्चों के विवाद में अधेड़ की गोली मार दी गई. गोली लगने के बाद वह गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं, अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है.

शादी समारोह में गोलीबारी
शादी समारोह में गोलीबारी

By

Published : Feb 25, 2021, 2:55 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 3:32 PM IST

सीतामढ़ी: बेलसंड थाना क्षेत्र के मधकौल गांव में बुधवार की रात बच्चों के आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें 60 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई. मृतक की पहचान मोहम्मद जाहिर के रूप में की गई है. इस घटना के बाद से शादी समारोह का माहौल गम में बदल गया है.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी: जमीन विवाद में रिटायर्ड फौजी ने चलाई गोली, भाई समेत 2 लोग घायल

मृतक के परिजनों का कहना है कि गांव के मो. अलाउद्दीन की पुत्री का निकाह गुरुवार को थी. इसलिए निकाह के अवसर पर बुधवार की रात मिलाद का आयोजन किया गया था. इस मौके पर भोज भी आयोजित किए गए थे. उसी बीच मोहम्मद अलाउद्दीन का पड़ोसी मोहम्मद सुखारी और मोहम्मद इसराइल के परिवार के बच्चों के बीच विवाद हो गया. जिस विवाद को लेकर दोनों परिवार के सदस्य आमने सामने भीड़ गए. जिसमें एक पक्ष की ओर से गोलीबारी की गई. जिसमें मोहम्मद जाहिर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था. तभी पुनौरा गांव के पास घायल ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा गया है.

शादी समारोह में गोलीबारी

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी संजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर राकेश कुमार और प्रखंड विकास अधिकारी कुणाल कुमार दल बल के साथ मधकौल गांव पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल का दो खोखा बरामद किया है. घटना को लेकर पुलिस गांव में कैंप कर रही है. डीएसपी ने बताया कि मृतक को क्यों गोली मारी गई है. इन सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा कर घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Feb 26, 2021, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details