गयाः जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ताजा मामला गया-पटना मुख्य मार्ग पर कंडी नवादा मोड़ के पास का है. यहां एक अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. इससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हाईवा ने मारी टक्कर
मृतक की पहचान बेलागंज थाना क्षेत्र के भलूआ गांव निवासी प्रेमचंद महतो के 25 साल के बेटे सोनू कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सोनू कुमार हिमाचल प्रदेश में रहकर कोई निजी सेक्टर में काम करता था. शनिवार की सुबह वह ट्रेन पकड़ने गया जा रहा था. उसके साथ 27 वर्षीय नवल कुमार भी था. तभी वे विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आ गए. इसके बाद हाईवा चालक गाड़ी सहित भागने में सफल रहा.