बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: कंडी नवादा मोड़ के पास हाईवा ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल

सोनू कुमार हिमाचल प्रदेश में रहकर कोई निजी सेक्टर में काम करता था. शनिवार की सुबह वह ट्रेन पकड़ने गया जा रहा था. उसके साथ 27 वर्षीय नवल कुमार भी था. तभी वे विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आ गए.

Gaya
Gaya

By

Published : Feb 20, 2021, 1:43 PM IST

गया: कंडी नवादा मोड़ के पास हाईवा ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल

गयाः जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ताजा मामला गया-पटना मुख्य मार्ग पर कंडी नवादा मोड़ के पास का है. यहां एक अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. इससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हाईवा ने मारी टक्कर
मृतक की पहचान बेलागंज थाना क्षेत्र के भलूआ गांव निवासी प्रेमचंद महतो के 25 साल के बेटे सोनू कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सोनू कुमार हिमाचल प्रदेश में रहकर कोई निजी सेक्टर में काम करता था. शनिवार की सुबह वह ट्रेन पकड़ने गया जा रहा था. उसके साथ 27 वर्षीय नवल कुमार भी था. तभी वे विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आ गए. इसके बाद हाईवा चालक गाड़ी सहित भागने में सफल रहा.

आक्रोशित लोग

ये भी पढ़ेःबिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1532 लोगों की मौत

लोगों ने किया सड़क जाम
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को गया पटना मुख्य मार्ग पर महाबोधि कॉलेज और महारानी पेट्रोल पंप के बीच नेहालपुर मोड़ के पास शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. लोग मृतक के आश्रितों के लिए उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. साथ ही मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details