बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आंधी में गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से 1 बच्चे की मौत, 2 घायल

सुबह बाहर निकले तीन बच्चे करंट की चपेट में आ गए. जिसमें अरविंद्र कुमार की मौत हो गई. वहीं, दो बच्चे जख्मी हैं. जिनका इलाज के लिए पीएचसी बाराचट्टी और मोहनपुर में किया जा रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

गया
करंट लगने से मौत

By

Published : Apr 21, 2020, 12:32 PM IST

गया: बीती रात तेज आंधी-तूफान आने के कारण जमीन पर गिरे बिजली तार की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. दो अन्य बच्चे जख्मी हो गए हैं. इनका इलाज पीएचसी बाराचट्टी और मोहनपुर में किया जा रहा है. घटना बाराचट्टी थाना क्षेत्र के काहूदाग पंचायत के कोहवरी गांव के हरिहरगंज महादलित टोले की है.

करंट से एक की मौत, 2 घायल
दरअसल मंगलवार सुबह कोहवरी गांव के रहनेवाले इंद्रदेव मांझी का 7 वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में आई आंधी तूफान की वजह से बिजली के दो पोल टूटकर जमीन पर गिर गए थे, जिसमें करंट थी.

इसी बीच अहले सुबह बाहर निकले तीन बच्चे इसकी चपेट में आ गए. जिसमें अरविंद्र कुमार की मौत हो गई. वहीं, दो बच्चे जख्मी हैं. घायलों को इलाज के लिए पीएचसी बाराचट्टी और मोहनपुर में किया जा रहा है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

बच्चे का हुआ अंतिम संस्कार
बाराचट्टी की पुलिस ने मृतक रविंद्र को अपने कब्जे में लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेजकर पोस्टमॉर्टम कराया है. जिसके बाद बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. फिलहाल मुखिया ने प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details