गया : बिहार के गया स्थित गांधी मैदान स्टेडियम में होमगार्ड बहाली में पहुंचा एक अभ्यर्थी 2 वर्षों का फरार आरोपित निकला. इसके खिलाफ पूर्व मुखिया पर तलवार से जानलेवा हमले का आरोप है. गया के फतेहपुर थाना में इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज थी. दौड़ में सफल हो चुके इस होमगार्ड अभ्यर्थी का निबंधन अब रद्द कर दिया गया है. वहीं इसे सिविल लाइन थाना की पुलिस को सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime: एक ठग जिसके निशाने पर रहती थी पुलिस, खुद को NRI बताकर देता था गच्चा
पुकारू नाम पर केस, ओरिजिनल नाम से होमगार्ड बहाली में आया था :गिरफ्तार होमगार्ड अभ्यर्थी राजीव कुमार रंजन को सिविल लाइन थाना की पुलिस ने फतेहपुर थाना को सौंप दिया है. फतेहपुर थाना में ही इसके खिलाफ बहसा पिपरा पंचायत के पूर्व मुखिया पर हमले का आरोप है. वर्ष 2021 में इसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. अंतर यह था, कि इसके खिलाफ प्राथमिकी इसके पुकारू नाम से दर्ज की गई थी. जबकि वह अपने ओरिजिनल सर्टिफिकेट के नाम राजीव कुमार रंजन के नाम से होमगार्ड बहाली अभ्यर्थी के रूप में सामने आया था. पुलिस की पूछताछ में उसने स्वीकार किया है, कि वह धर्मेंद्र कुमार के नाम से ज्यादा जाना जाता है, जबकि सर्टिफिकेट में उसका नाम राजीव कुमार रंजन है.
पुलिस अधिकारियों को मिली सूचना से हुई कार्रवाई :पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना मिली थी. इसके बाद यह कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि होमगार्ड अभ्यर्थी राजीव कुमार रंजन ने दौड़ निकाल ली थी. इसके बाद होमगार्ड बहाली की अग्रतर प्रक्रिया में आ गया था. किंतु इसी बीच अचानक सूचना के आधार पर गांधी मैदान स्टेडियम से ही पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की. पूछताछ में सामने आया कि राजीव कुमार रंजन का पुकारू नाम धर्मेंद्र है और वह इसी नाम से ज्यादा जाना जाता है.
''होमगार्ड अभ्यर्थी राजीव कुमार रंजन फतेहपुर थाना के कांड का आरोपी था. उसे आज होम गार्ड बहाली अभ्यर्थी के रूप में आने के दौरान गांधी मैदान स्टेडियम से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद उससे फतेहपुर थाना को सौंप दिया गया है.''- सिविल लाइन थानाध्यक्ष