गया:देश में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर यहां में भी देखने को मिल रहा है. यहां अभी के समय में 30 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. वहीं, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अलर्ट जारी कर दिया है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से गया रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और सरकारी बस स्टैंड पर आने-जाने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. इन मरीजों में सबसे ज्यादा मुंबई मेल ट्रेन से आने वाले यात्री पाए जा रहे हैं. गया एयरपोर्ट पर सिर्फ एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया. उसे होम आईसोलेट किया गया है. वहीं, बस स्टैंड पर 6 जगहों पर कोविड-19 की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: चकाई में 16 शिविरों में 612 पेंशन धारियों को लगाया गया कोरोना का वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार
सिविल सर्जन डॉ. के. के. राय ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण को लेकर काफी गंभीर है. जिलाधिकारी ने कोविड-19 अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया है. वहां पर कोरोना मरीजों के लिए सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं. कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है, लेकिन असली लड़ाई तो लोगों की है. आम लोग जागरुक हो जाएंगे तो कोरोना संक्रमण नहीं बढ़ेगा.
कोरोना को लेकर जांच अभियान ये भी पढ़ें: 1 साल बाद गया एयरपोर्ट से आज भरेगी एयर इंडिया की उड़ान, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
दो मरीजों में कोरोन के लक्षण
इसके अलावा सिविल सर्जन ने बताया कि गया में अभी तक जितने भी कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं, किसी भी मरीज में कोरोना का लक्षण नहीं हैं, सिर्फ बाराचट्टी के दो मरीजों को सर्दी, खांसी और बुखार है. उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल दोनों ठीक है.