बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: लू प्रभावितों से मिले CM, अफसरों को दिए अहम निर्देश

सीएम ने लू पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात की. उसके बाद एक घंटे तक अधिकारियों के साथ मीटिंग की. उन्होंने अफसरों को बीमार लोगों के बेहतर इलाज समेत कई जरूरी निर्देश दिए.

नीतीश कुमार

By

Published : Jun 20, 2019, 11:08 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 11:13 PM IST

गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दौरे के दौरान एएनएमएमसीएच में हिट वेब से प्रभावित मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद डीएम, प्रमंडलीय आयुक्त और आला अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम ने पत्रकार के सवालों का जवाब नहीं दिया.

अधिकारियों के साथ बैठक करते सीएम नीतीश कुमार


लू प्रभावितों से मिले सीएम
सीएम ने लू से प्रभावित मरीजों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने पीड़ित मरीजों को आश्वस्त किया कि उन्हें हरसंभव चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. अस्पताल के अधीक्षक, प्राचार्य एवं चिकित्सकों से मुख्यमंत्री ने मरीजों के इलाज के संबंध में विस्तृत जानकारी ली एवं उन्हें कई निर्देष दिये.


सीएम ने उच्च स्तरीय बैठक की
मुख्यमंत्री ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया के प्रशासनिक भवन में हीट स्ट्रोक (लू) एवं जापानी इंसेफ्लाइटिस से निपटने की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम के समक्ष इस संबंध में एक प्रस्तुतीकरण भी दिया गया. आयुक्त पंकज कुमार पाल ने हीट स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों के इलाज के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान गया, औरंगाबाद एवं नवादा में अस्पतालों की स्थिति पर भी चर्चा की गयी.


अफसरों को निर्देश
बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि जो भी पीड़ित मरीज हैं, उनके इलाज का माइक्रो लेवल पर आंकलन करें कि किस परिस्थिति में इनकी तबीयत खराब हुई और अन्य बीमारियों के कुछ लक्षण तो नहीं हैं, इसकी भी जांच कर लें. मुख्यमंत्री ने कहा कि लू से मरने वाले लोगों का जल्द से जल्द सत्यापन करा लें ताकि उनको आपदा से संबंधित अनुग्रह अनुदान की राशि शीघ्र मिल सके. सीएम ने प्रधान सचिव स्वास्थ्य को एएनएमएमसीएच को एक हजार बेड क्षमता वाले अस्पताल के रूप में परिणत करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देष भी दिये.

शिक्षा मंत्री और प्रमंडल आयुक्त का बयान


49 लोगों की मौत
बताएं कि भीषण गर्मी और लूट की चपेट में आने से 49 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. जबकि. 200 से अधिक भर्ती हैं.

Last Updated : Jun 20, 2019, 11:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details