गया : लोकसभा क्षेत्र के बेलागंज विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी विजय मांझी के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने चुनावी सभा किया. नीतीश कुमार ने कहा कि, जीतन राम मांझी जनता की नहीं बल्कि मेरी इच्छा से मुख्यमंत्री बने थे. अच्छा काम करते तो अभी तक बिहार के मुख्यमंत्री बने रहते.
प्रथम चरण के चुनाव प्रचार में तीन दिन शेष बच गए हैं. पक्ष-विपक्ष अपने-अपने स्तर से प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आज एनडीए प्रत्याशी विजय मांझी के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने गया बेलागंज के पड़ाव पर चुनावी सभा किया.
विपक्ष पासवान को गाली दे रहा है- रामविलास
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि मैं जब विधायक बना था उसी वक्त विजय मांझी की मां व गया की पूर्व सांसद भगवती देवी भी विधायक बनी थी. हम दोनों का फ्लैट आमने-सामने था. हमदोनो में भाई-बहन का रिश्ता था. विजय मेरे लड़का जैसा है. महागठबंधन के लोग चौकीदार चोर कह रहे हैं. चौकीदार पासवान जाती से ज्यादा होते हैं, महागठबंधन के लोग पासवान को गाली दे रहे हैं.