बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मांझी अच्छे से काम करते तो अभी तक बिहार के मुख्यमंत्री होते : नीतीश - तेजस्वी यादव

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया. लेकिन वो तीन महीने में गड़बड़ करने लगे.

नीतीश कुमार और रामविलास पासवान.

By

Published : Apr 5, 2019, 9:09 PM IST

गया : लोकसभा क्षेत्र के बेलागंज विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी विजय मांझी के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने चुनावी सभा किया. नीतीश कुमार ने कहा कि, जीतन राम मांझी जनता की नहीं बल्कि मेरी इच्छा से मुख्यमंत्री बने थे. अच्छा काम करते तो अभी तक बिहार के मुख्यमंत्री बने रहते.

प्रथम चरण के चुनाव प्रचार में तीन दिन शेष बच गए हैं. पक्ष-विपक्ष अपने-अपने स्तर से प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आज एनडीए प्रत्याशी विजय मांझी के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने गया बेलागंज के पड़ाव पर चुनावी सभा किया.

नीतीश कुमार और रामविलास पासवान.

विपक्ष पासवान को गाली दे रहा है- रामविलास

सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि मैं जब विधायक बना था उसी वक्त विजय मांझी की मां व गया की पूर्व सांसद भगवती देवी भी विधायक बनी थी. हम दोनों का फ्लैट आमने-सामने था. हमदोनो में भाई-बहन का रिश्ता था. विजय मेरे लड़का जैसा है. महागठबंधन के लोग चौकीदार चोर कह रहे हैं. चौकीदार पासवान जाती से ज्यादा होते हैं, महागठबंधन के लोग पासवान को गाली दे रहे हैं.

'ट्रिपल C' से समझौता नहीं कर सकता - नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा 2005 से पहले राज्य का बजट 24 हजार करोड़ का रहता था हमारी सरकार ने दो लाख करोड़ का बजट लाया है. मैं करप्शन, क्राइम और कम्यूनीलीजम से समझौता नही करता हूं.

'पार्टी को बर्बाद करने में लगे थे मांझी'

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया. अगले दिन अखबारों में आठ कॉलम की खबर छपी. लेकिन वो तीन महीने में गड़बड़ करने लगे. पार्टी के लोग कहने लगे ये पार्टी को बर्बाद कर देंगे. अगर अच्छा काम करते रहते वो आजतक बिहार के मुख्यमंत्री बने रहते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details