बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में मिले 9 और कोरोना संक्रमित, 5 दिनों के अंदर आंकड़ा पहुंचा 500 के करीब - Corona update in Bihar

जिले में 15 अप्रैल को जांच में कुल 548 लोग संक्रमित मिले थे. लेकिन अब कोरोना को लेकर जिले से अच्छी खबर आ रही है. जिले में पांच दिनों के बाद कोरोना संक्रमित की संख्या 500 के करीब पहुंचा है.

corona infected found in Gaya
corona infected found in Gaya

By

Published : Apr 22, 2021, 10:47 AM IST

गया:कोरोना के कहर के बीच थोड़ा सुकून की खबर आ रही है. जिले में पांच दिनों के बाद कोरोनासंक्रमित की संख्या 500 के करीब पहुंचा है. इससे पहले जिले में औसतन 800 कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे थे. वहीं गया जंक्शन पर पांच ट्रेनों के यात्रियों की जांच करने के बाद 9 संक्रमित मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें -गया जिला प्रशासन का फरमान- कोरोना टीका का प्रमाणपत्र देने पर ही फ्रंटलाइन वर्कर को मिलेगा वेतन

जिले में यह आंकड़ा कोरोना के कहर के बीच थोड़ा सुकून दे रही है. बता दें कि जिले 15 अप्रैल को जांच में कुल 548 लोग संक्रमित मिले थे. लेकिन अब पांच दिनों के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के करीब पहुंचा है. जिले भर में 5770 लोगों की कोविड-19 की जांच में 539 लोग संक्रमित पाए गए. वहीं, 265 लोग जो पूर्व से संक्रमित थे, वह स्वस्थ्य भी हो गए. इनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.

जांच में 9 रेल यात्री पॉजिटिव
गया में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मार्च माह से मुंबई, देहरादून, लुधियाना, पंजाब और बिकानेर समेत अन्य अधिक प्रभावित क्षेत्र से आनेवाली ट्रेन के यात्रियों का कोरोना जांच किया जा रहा है. वहीं, बुधवार को मुबंई-हावड़ा मेल समेत 5 ट्रेनों से गया जंक्शन पर कोरोना संक्रमण की जांच में 9 रेल यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गया जंक्शन पर पांच ट्रेनों से उतरने वाले 291 यात्रियों की जांच की गई थी.

यह भी पढ़ें -NMCH ने रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर जारी किया निर्देश, कहा- डॉक्टर न लिखें ये दवा

बता दें कि गया जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6455 हो गई है. इनमें से 6332 होम आइसोलेशन में हैं. कोविड अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 24 घंटे में 6 मरीज की मौत हुई है. वहीं, कोविड वार्ड में 58 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 34 मरीज ऑक्सीजनपर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details