गया:बिहार के गया में लेवी नहीं देने पर मजदूरों पर हमला (Workers attacked for not paying levy) हुआ है. जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने तलवार से प्रहार कर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घायल दोनों लोग ईंट-भट्ठा के मजदूर हैं. घटना के बाद दोनों घायल मजदूरों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटनास्थल पर एमसीसी लिखा एक कागज भी छोड़ा गया है, जिसमें एक मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है.
ये भी पढ़ें:गया: नक्सलियों ने डायनामाइट लगाकर सामुदायिक भवन को उड़ाया, जीतनराम मांझी ने किया था उद्घाटन
लेवी के लिए ईंट-भट्ठा संचालक पर हमला: बताया जाता है कि डुमरिया-इमामगंज मुख्य सड़क के किनारे रजकेल नदी के पास स्थित एसएन ईंट-भट्ठा पर काम करने वाले मजदूरों रवि कुमार और दुर्गा कुमार को हमलावरों ने तलवार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. रात में तलवार से लैस तीन हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया. ईंट भट्ठा पर रहने वाले दूसरे मजदूर कुछ जान पाते, उससे पहले ही हमलावर दोनों को तलवार से बुरी तरह घायल कर फरार हो गए.