गया:पीएम नरेंद्र मोदी कीरैली से पहले नक्सली संगठनों द्वारा बंद का आहवान किया गया है. इसको लेकर पुलिस की पैनी नजर है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जमुई और गया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा में कोई कमी नहीं है. वे किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं.
दोपहर दो बजे पहुंचेंगे पीएम मोदी
रैली के दौरान पीएम मोदी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे. गया की जनसभा में उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख रामविलास पासवान भी होंगे. भाजपा द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री जमुई लोकसभा क्षेत्र के खैरा प्रखंड के केंडीह बल्लोपुर पंचायत में दोपहर दो बजे एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.