गया: जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने तांडव मचाया है. नक्सलियों ने सड़क के निर्माण में लगे जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
घटना जिले के बाराचट्टी थाना अन्तर्गत जैगीर भोगताडीह की है. यहां सड़क निर्माण कार्य में लगे तीन जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर को नक्सलियों ने बुधवार रात को आग के हवाले कर दिया. इससे पास के ही एक घर में भी आग लग गई. इसमें अनाज और कपड़े भी जल गए. नक्सलियों ने लेवी नहीं मिलने के कारण इस घटना को अंजाम दिया है.
10-15 की संख्या में थे नक्सली