बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में नक्सलियों का तांडव, लेवी नहीं मिलने पर 3 जेसीबी और 1 ट्रैक्टर को किया आग के हवाले - Bihar News

जेसीबी मशीन के ड्राइवर ने बताया कि बुधवार रात को 10 से 15 की संख्या में नक्सली आये थे. वो मुझे घेर कर जेसीबी से दूर ले गए. इसके बाद पेट्रोल छिड़क कर जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया.

जला हुआ जेसीबी

By

Published : May 2, 2019, 11:14 AM IST

Updated : May 2, 2019, 11:53 AM IST

गया: जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने तांडव मचाया है. नक्सलियों ने सड़क के निर्माण में लगे जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

घटना जिले के बाराचट्टी थाना अन्तर्गत जैगीर भोगताडीह की है. यहां सड़क निर्माण कार्य में लगे तीन जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर को नक्सलियों ने बुधवार रात को आग के हवाले कर दिया. इससे पास के ही एक घर में भी आग लग गई. इसमें अनाज और कपड़े भी जल गए. नक्सलियों ने लेवी नहीं मिलने के कारण इस घटना को अंजाम दिया है.

घटना की जानकारी देते ग्रामीण और जेसीबी ड्राइवर

10-15 की संख्या में थे नक्सली

जेसीबी मशीन के ड्राइवर ने बताया कि बुधवार रात को 10 से 15 की संख्या में नक्सली आये थे. नक्सली मुझे घेर कर जेसीबी से दूर लेकर चले गए. इसके बाद पेट्रोल छिड़क कर जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद मुझे भी छोड़ दिया.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. यह सड़क निर्माण कंपनी झारखंड की सीमा से सटे नारे गांव तक की सड़क निर्माण का कार्य कर रही थी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस इस घटना को चुनाव से भी जोड़ कर जांच कर रही है.

Last Updated : May 2, 2019, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details