बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: नक्सली संगठनों ने आपसी वर्चस्व में एक को मारी गोली, मौत - Bihar News

नक्सली संगठनों ने टीपीसी के सब जोनल कमांडर रुस्तम को गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आपसी वर्चस्व के लिए यह हत्या की गई है.

मृतक

By

Published : May 5, 2019, 8:46 PM IST

गया: जिले में नक्सलियों ने एक को गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक टीपीसी के सब जोनल कमांडर बताया जा रहा है. पुलिस मौक पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामला जिले के रोशनगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत भवानी डीह गांव का है. भाकपा माओवादियों ने टीपीसी के सब जोनल कमांडर रुस्तम उर्फ बसंत भोक्ता को गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि भाकपा माओवादी संगठनों ने आपसी वर्चस्व के लिए इस घटना का अंजाम दिया है.

चौकीदार रामजी पासवान का बयान

नक्सली संगठन से जुड़ा था मृतक
रोशनगंज थाना के चौकीदार रामजी पासवान ने बताया कि बीती रात रुस्तम को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसके बाद उसके शव को जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. रुस्तम प्रतिबंधित संगठन टीपीसी से जुड़ा हुआ था. विगत कई वर्षों से वह टीपीसी के लिए कार्य कर रहा था. मृतक रोशनगंज थाना के अंबाखार गांव का रहने वाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details