गया: मोक्ष की नगरी बोधगया के कालचक्र मैदान में नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. जिसका शुभारंभ संघ के मुख्य संरक्षक संजय कुमार सिंह और औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह के हाथों किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर आयोजक ने बताया की हर साल भारतीय भारत्तोलक संघकी ओर से नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाता है.
गया में नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का होगा आयोजन, 28 राज्यों से 36 टीमें होंगी शामिल - National weightlifting championship organized in Gaya
विश्व विख्यात गया के कालचक्र मैदान में सोमवार को वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा. जिसमें देश के 28 राज्यों की 36 टीम शामिल होंगी. साथ ही कुल 596 खिलाडी शामिल होंगे. वहीं, जानकारी के अनुसार यह आयोजन बिहार के गया में पहली बार हो रहा है. जिसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई हैं.
28 राज्यों की टीम करेगी शिरकत
कार्यक्रम को लेकर आयोजकों के ओर से एक प्रेसवार्ता किया गया. जिसमें कार्यक्रम के आयोजन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. बताया गया है कि इस प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों से 36 टीम शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार लगभग 900 खिलाड़ी अपना प्रदर्शन दिखाएंगे.
कई राज्यों में होता है आयोजन
भारतोलक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि यह आयोजन हर साल भारतीय भारोत्तोलक संघ की ओर से कई राज्यों में आयोजन किया जाता है. जिसमें विभिन्न राज्यों से सैकड़ों प्रतिभागी हिस्सा लेते है. इस कार्यक्रम के माध्यम से बेहतर खिलाड़ियों को चुना जाता है, और वो अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जाते हैं. इसमें कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके है.
TAGGED:
कालचक्र मैदान