गया: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. विधानसभा चुनाव में इस बार क्षेत्रीय पार्टी भी पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र में मूलत: यूपी की पार्टी भारतीय पंचायत पार्टी ने जनसंपर्क सभा का आयोजन किया.
लोगों का हाथ करवाया गया सैनिटाइज
चुनाव आयोग तय सीमा पर चुनाव कराने को लेकर अपना मत जाहिर कर चुकी है. इसके बाद से बिहार में सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो गए हैं. सभी पार्टियों के नेता लोगों से मिलकर अपनी पैठ बना रहे हैं. गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड के जमुहार गांव में भारतीय पंचायत पार्टी ने जनसंपर्क सभा का आयोजन किया. सभा मे सोशल डिस्टेसिंग और मास्क संबंधी नियमों का अनुपालन किया गया. इतना ही नहीं आयोजकों ने सभी सभा में आए लोगों का हाथ भी सैनिटाइज करवाया.