गया: बिहार के गया (Gaya) जिले में इन दिनों खेतों से मोटर पंप चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो गई है. चोर निवाला उपलब्ध कराने वाले किसानों के खेतों में ही चपत लगाने लगे हैं. ताजा मामला जिले के इमामगंज प्रखंड और टिकारी प्रखंड का है. जहां चोरों ने आठ किसानों के खेत में लगे मोटर पंप (Motor Pump Theft) चुरा लिया. वहीं इमामगंज में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार दांगी के खेत में लगे मोटर पंप को भी चोरों ने उड़ा लिया.
ये भी पढ़ें :गया: दो किसानों के खेत से सबमर्सिबल पंप की चोरी
चोरी की घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार दांगी ने बताया कि इमामगंज थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव स्थित उनके घर के पीछे खेत से बीते रात अज्ञात चोरों मोटर पंप की चोरी कर ली. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की सुस्ती के कारण क्षेत्र में आए दिन चोरी, बाइक लूट सहित अन्य घटना घटित हो रही. कब किसके साथ क्या हो जाएगा कोई नहीं बता सकता है