बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मां ही निकली दो बच्चियों की कातिल, बेटा नहीं हुआ तो तानों से तंग आकर नदी में डुबोकर की हत्या

एक बेरहम मां ने अपने दो मासूम बच्चियों को नदी में डुबोकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद को बालू में जिंदा दफन करने का स्वांग रच दिया. बच्चियों को मारने से पहले मां ने दोनों बच्चियों को केला और पानी पिलाया. इसके बाद घटना को अंजाम दिया. आरोपी मां ने कबूल किया कि ससुराल के लोग बेटा नहीं होने पर ताना मारा करते थे. जिस वजह से उसने ऐसा कदम उठाया है. मामला गया के शेरघाटी थाना क्षेत्र का है.

गया में मां ने की दो मासूम बच्चियों की हत्या
गया में मां ने की दो मासूम बच्चियों की हत्या

By

Published : Aug 14, 2022, 8:37 PM IST

गया:बिहार के गया में दो मासूम बच्चियों की हत्या (Two Girl Child Murder In Gaya) हुई थी. बच्चियों की मां को ग्रामीणों ने बालू से जिंदा निकाला था. आरोप था कि ऑटो चालक ने अपने चार सहयोगियों के साथ मिलकर बच्चियों की पुल से नीचे नदी में फेंककर हत्या कर दी इसके बाद मां को बालू में जिंदा दफन कर दिया. अब इस मामले ने नाटकीय मोड़ ले लिया है. दरअसल, बच्चियों की हत्या और कोई नहीं बल्कि उनकी सगी मां ने किया है. पुलिस ने इस मामले का खुलासा एक दिन बाद ही कर दिया. आरोपी मां को हिरासत में लेकर जेल (Murder Accused Mother Arrested) भेज दिया गया है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है.

यह भी पढ़ें:2 मासूमों का कत्ल.. नदी में फेंका शव, मां को दफनाया, लोगों ने मरा समझकर निकाला तो जिंदा निकली

नदी में डूबाकर मां ने की बेरहमी से हत्या:शेरघाटी डीएसपी प्रवेंद्र भारती (DSP Pravendra Bharti) ने बताया कि बीते रविवार को दो बच्चियों की हत्या का मामला सामने आया था. बच्चियों के मां देवंती देवी को जिंदा हालत में बरामद किया गया था. मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही थी. जांच के दौरान संदिग्ध तथ्य सामने आए थे. जिसके बाद पुलिस ने मां से सख्ती से पूछताछ की तो परे मामले से रहस्य का पर्दा उठ गया. आरोपी मां ने स्वीकर कर लिया है कि दोनों बच्चियों को उसने ही मोरहर नदी में डुबोकर मार (Mother Killed Two Child In Gaya) डाला. जिनकी उम्र महज एक और दो वर्ष थी. इसके बाद पुलिस से बचने के लिए ऐसी साजिश रची कि लोग उस पर शक ना करें.


'बेटा नहीं होने पर लोग मारते थे ताना': जानकारी के अनुसार आरोपी देवंती देवी को बेटा नहीं था. सिर्फ दो बेटियां हुई थीं, जिसको लेकर ससुरालवाले उसे ताना मारा करते थे. ताना सुन-सुनकर वह परेशान हो चुकी थी. ऐसे में वह गुस्से में आकर अपने ससुराल से मायके जाने का कहकर निकल गयी. उसने घर पर बताया कि आमस थाना के मोनरिया भाइयों को राखी बांधने के लिए जा रही है. किंतु वह अपने मायके जाने के बजाए शेरघाटी की ओर चली गयी . इसके बाद नदी में उतर कर दोनों बच्चियों को डुबोकर मार दिया.

गड्ढे में खुद को दफन करने का स्वांग रचा:बच्चियों की हत्या के बाद मां ने खुद को एक गड्ढेनुमा में खुद का दफन कर लिया, ताकि किसी को उस पर शक ना हो. जब ग्रामीणों ने उसे बाहर निकला तो उसने कथित ऑटो चालक और उसके सहयोगियों पर बच्चियों को नदी में फेंकने का आरोप लगा दिया. उसने यह भी बताया कि उसे बेहोश कर कथित आरोपियों ने जिंदा दफन कर दिया था. पुलिस को शुरू से यह मामला संदिग्ध लग रहा था. ऐसे में मामले की छानबीन शुरू की गयी तो पता चला कि घटना से पूर्व उसका ससुराल में झगड़ा हुआ था.

मेडिकल जांच के बाद मां पर हुआ शक:आरोपी महिला के बयान अनुसार पांच लोगों ने मिलकर मुंह दबा कर बेहोश कर दिया था. ऐसे में पुलिस ने उसका मेडिकल जांच कराया तो कहीं से भी दुष्कर्म या छेड़खानी की पुष्टि नहीं हुई. महिला के शरीर पर किसी प्रकार का खरोंच नहीं था. इस बिंदु को लेकर शेरघाटी पुलिस ने जांच शुरू की. महिला पुलिस ने जब सख्ती से पूछा तो वह टूट गयी और पूरी सच्चाई उगल दी.

मारने से पहले बच्चियों को केला खिलाया:मारने से पहले आरोपी मां ने दोनों बच्चियों को नदी के किनारे पर ले जाकर केला खिलाया था और पानी भी पिलायी. इसके बाद उसने दोनों बच्चियों को एक-एक करके पानी से डूबा कर बेहरमी से मार दिया. जो भी इस घटना के बारे में सुन रहा वह हतप्रभ है. फिलहाल आरोपी मां को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.



"दोनों बच्चियों की हत्या मामले का खुलासा कर लिया गया है. सामने आया है कि दोनों की हत्या उसकी मां ने की थी. महिला ने भी अपने गुनाह कबूल किया है. वह घर में झगड़ा करके वह निकली थी और उसके बाद इस तरह की घटना को अंजाम दिया. घटना के कारण क्या थे, इस पर जांच अभी जारी है, लेकिन यह स्पष्ट हो चुका है कि महिला ने ही दोनों बच्ची की हत्या की थी. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. महिला को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. पति शंकर मंडल के बयान पर केस दर्ज किया गया है"-प्रवेंद्र भारती, डीएसपी, शेरघाटी


ABOUT THE AUTHOR

...view details