गया:बिहार के गया जिले की घटना है. कोतवाली थाना के पास बंद घर से मां-बेटे का शव बरामदहुआ है. घटनास्थल पर कोतवाली थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट चुकी है. शव के पास बहुत सारे फटे हुए पांच सौ रुपये के नोट बरामद हुए हैं. पुलिस प्राथमिक तौर पर इसे हत्या मानकर चल रही है. वहीं कमरा बंद होने की सूरत में इस घटना पर आत्महत्या का भी अंदेशा जताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-पटना में पेट्रोल पंप कर्मी ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी, पुलिस कारणों की तलाश में जुटी
क्या है घटना-जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत पंचायती अखाड़ा बादाम गली मोहल्ले में एक बंद घर से मां-बेटे का शव बरामद हुआ है. मृतकों की पहचान सुधा देवी और बेटे बबलू कुमार के रूप में की गई. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि दोनों ने सुसाइड किया है. क्योंकि फंदे से झूलता हुआ दोनों का शव पुलिस ने बरामद किया. हालांकि इस घटनाक्रम को हत्या की घटना से भी जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. हत्या या आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं को खंगालने में पुलिस की टीम जुटी है.
ये भी पढ़ें-मधुबनी नगर निगम के कर्मचारी ने की आत्महत्या, प्रशासक के चेंबर में लगाई फांसी