बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बंद: गया में टायर जलाकर और बैरिकेडिंग कर सड़क जाम - mahagathbandhan leader protest in gaya

बिहार बंद का जिले में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. लेकिन महागठबंधन के नेता सड़कों पर टायर जलाकर और बेरिकेडिंग कर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Mixed effect of Bihar bandh in Gaya
Mixed effect of Bihar bandh in Gaya

By

Published : Mar 26, 2021, 12:39 PM IST

गया:जिले में बिहार बंद का मिलाजुला असर देखा जा रहा है. शहर और बाजार से लेकर प्रमुख सड़कों पर बंद समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं. महागठबंधन के नेता सड़कों पर टायर जलाकर और बैरिकेडिंग कर पथावरोध किया है.

महागठबंधन की ओर से किया गया बिहार बंद

ये भी पढ़ें- हाजीपुर में बिहार बंद का दिखा व्यापक असर, गांधी सेतु पर आवागमन बाधित

दरअसल किसान संगठनों की ओर से किए गए भारत बंद के आह्वान को महागठबंधन ने समर्थन दिया है. इसलिए कृषि कानून के साथ बिहार सशस्त्र पुलिस विधेयक के विरोध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार बंद का ऐलान किया. इसलिए महागठबंधन के नेता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

बिहार बंद के दौरान प्रदर्शन करते राजद नेता

बंद को सफल बनाने की अपील
छात्र राजद के कार्यकर्ता अभिषेक कुमार उर्फ राजा बाबू ने बताया कि विधानसभा में अलोकतांत्रिक तरीके से विधायकों के साथ मारपीट की गई. इसलिए पुलिस विधेयक और कृषि कानून के विरोध में बिहार बन्द किया गया है. हालांकि सड़क जाम में महिलाओं, एम्बुलेंस और मेडिकल संबंधित लोगों को जाने की अनुमति है. अन्य वाहनों की आवाजाही पर रोक है. हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि घर से नहीं निकले और बंद को सफल बनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details