बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया शहरी सीट से 8वीं बार जीते प्रेम कुमार, कहा- NDA की सरकार में CM होंगे नीतीश कुमार - गया से प्रेम कुमार की जीत

चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार राज्य में एक बार फिर राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है. गया से एक बार फिर प्रेम कुमार ने जीत हुई है.

GAYA
गया

By

Published : Nov 10, 2020, 10:52 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 12:25 PM IST

गया: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के गया शहरी विधानसभा क्षेत्र से बिहार सरकार कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने आठवीं बार जीत हासिल की है. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान प्रेम कुमार ने कहा यह जीत जनता और कार्यकर्ताओं को समर्पित करते हैं. इसके साथ ही आगामी पांच साल में जाम मुक्त और हर घर पानी पहुचाने का काम करेंगे.

सीएम रेस में नहीं है दावेदारी
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि उन्होंने सीएम रेस की दावेदारी में अपना नाम वापस लिया है. साथ ही केंद्रीय नेतृत्व ने कहा कि जदयू की सीट कम होने पर भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. प्रेम कुमार ने दावा किया है आगामी सरकार एनडीए की बनेगी और लोजपा से गठबंधन की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने बिहार में ओवैसी की पार्टी और बीएसपी के एंट्री पर कहा कि इस पर समीक्षा की जाएगी.

देखें वीडियो.

बिहार विधानसभा चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे अब आखिरी चरण में है. 123 सीटों पर एनडीए और 108 सीटों पर महागठबंधन की बढ़त है. ज्यादातर सीटों पर रिजल्ट आ चुके हैं. इस बार के चुनाव में 3,755 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हुआ. 55 मतगणना केंद्रों पर वोटिंग की गिनती हुई. और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Last Updated : Nov 11, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details