बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में बर्ड फ्लू के दस्तक पर सरकार सतर्क, बोले प्रेम कुमार- घबराने की जरूरत नहीं - कृषि व पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार

बिहार के नवादा जिले के एक पॉल्ट्री फार्म से बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है. जिसके बाद सरकार एक्शन में नजर आ रही है.

मंत्री प्रेम कुमार
मंत्री प्रेम कुमार

By

Published : Apr 24, 2020, 9:46 AM IST

गया:कोरोना वायरस के बीच बर्ड फ्लू की दस्तक बिहार सरकार और बिहारवासियों के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है. सूबे के नवादा जिले के एक पोल्ट्री फार्म के मुर्गों में बर्ड फ्लू का लक्षण पाया गया है. जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है. कृषि व पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार ने कहा बर्ड फ्लू और स्वाइन फीवर के संक्रमण को लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्क है.

मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि लोगों को इस मामले में घबराने की आवश्यकता नहीं है. विभाग के सभी जिला और प्रमंडल स्तर के पदाधिकारियों को प्रत्येक स्थिति पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. पशु-पक्षियों में किसी भी तरह के संक्रमण का समय से पहले रोकथाम और उसके बचाव को देश से पूरे राज्य में एहतियातन सैंपल कलेक्ट कर उसकी जांच कराई जा रही है.

नवादा की रिपोर्ट पॉजिटिव
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अभी तक 1841 सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजा गया है. जिसमें से 640 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है. फिलहाल, नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के राजहत ग्राम के एक निजी मुर्गी फॉर्म का रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके लिए विभाग ने निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार त्वरित कार्रवाई की है.

आसपास का एरिया किया गया सैनिटाइज
बता दें कि नवादा से पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर पटना की विशेष टीम भेजकर सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी की गयी है. उस पॉल्ट्री फार्ममें लगभग 9,000 मुर्गियां थी. सभी मुर्गियों को नियमानुसार कलिंग, मेपिंग की कार्रवाई की गई है. फार्म के आसपास 1 किलोमीटर के क्षेत्र को सैनिटाइज भी किया गया है. प्रभावित क्षेत्र में अगले 3 महीने तक मुर्गी पालन पर रोक रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details