गया:जिले में बुधवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. शेरघाटी प्रखंड के डोभी इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम और शेरघाटी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को काटकर चोरों ने लाखों रुपए ले उड़े. घटना में डोभी एटीएम से 13 लाख रुपये की लूट और शेरघाटी एटीएम जलने की वजह से लूट की रकम की पुष्टि नहीं हो सकी है.
गया: चोरों ने दो बैंकों के ATM काटकर की करीब 13 लाख की चोरी - पुलिस निरीक्षक कार्यालय
दो एटीएम से लाखों की लूट ने स्थानीय और जिला पुलिस को सकते में ला दिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रशासन को चुनौती देकर इनोवा से चार की संख्या में आए अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है.
दरअसल, दो एटीएमों से लाखों की लूट ने स्थानीय और जिला पुलिस को सकते में ला दिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रशासन को चुनौती देकर इनोवा से चार की संख्या में आए अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस डोभी पीएनबी बैंक एटीएम के गार्ड रमून पासवान का मोबाइल जब्त कर आसपास और एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर रही है.
पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान
गौरतलब है कि बीते माह ही गया कॉलेज के पास पुलिस निरीक्षक कार्यालय के सामने एचडीएफसी बैंक एटीएम से लगभग 13 लाख रुपये की लूट हुई थी. जिसमें पुलिस ने एटीएम लूट अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया था. साथ ही घटना में 2 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी. वहीं, लगातार एटीएम लूट की घटना पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगा रही है.