गया:बिहार के गयामें परिवारिक कलह (Family feud in Gaya) से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना इमामगंज प्रखंड अंतर्गत कोठी थाना क्षेत्र के बघौता गांव (Incident of Baghauta village in Gaya) की है. मृतका की पहचान मैगरा थाना क्षेत्र की 22 वर्षीय मीना देवी के रूप में की गई. मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया एएनएमएमसीएच भेज दिया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :गया पुलिस ने कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, थाने में दर्ज हैं 20 केस
मोबाइल पर नोकझोंक के बाद कर ली खुदकुशी :परिजनों ने बताया कि मीना की शादी इसी वर्ष 2 मई को काफी धूमधाम से की थी. बघौता गांव में प्रदीप भुईयां से हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा. इसको लेकर गांव में पंचायत भी बैठाई गयी थी. इसके बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा. किंतु इसके बाद फिर से लड़ाई झगड़ा कर प्रदीप 10 दिन पहले कमाने बाहर चला गया. इसी बीच दोनों में मोबाइल फोन पर नोकझोंक हो गई और ग़ुस्से में मीना ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.