बिहार

bihar

ETV Bharat / state

SSB के हत्थे चढ़ा नक्सली, सुरक्षाबलों पर हमला करने का है आरोप - गया में एसएसबी

गया के बाराचट्टी थानाक्षेत्र से एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने सफलता हासिल की है. सुरक्षा बलों पर हमला करने वाला नक्सली को एसएसबी ने गिरफ्तार कर लिया है.

gaya
गया

By

Published : Oct 4, 2020, 7:09 PM IST

गया:जिले के बाराचट्टी थानाक्षेत्र से एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में पुलिस पर हमला करने वाला नक्सली गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसबी ने नक्सली से पूछताछ कर स्थानीय धनगाई थाना की पुलिस को सुपुर्द कर दिया. गिरफ्तार किया गया नक्सली कई घटनाओं का आरोपी बताया जा रहा है.

गिरफ्तार नक्सली
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए नक्सली को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया. कई नक्सली मामलों में फरार चल रहे नामजद नक्सली बीरेंद्र यादव को उसके गांव झांझी से गिरफ्तार किया गया. वह घोर नक्सल प्रभवित इलाका बरसुदी, सिकिट के जंगलों में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी और सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ में शामिल था. बाराचट्टी में दर्ज प्राथमिकी मे बिरेन्द्र यादव वांछित अभियुक्त था.

नक्सली का पिता भी नक्सली
सशस्त्र सीमा बल बाराचट्टी के कम्पनी कमांडर रामवीर कुमार ने बताया कि पकड़े गए नामजद नक्सली के पिता नीरू यादव भी भाकपा माओवादी के कौलेश्वरी सबजोन के सक्रिय सदस्य है और वह नसक्ली के दर्जनो कांडों में नामजद है. कुछ दिन पहले भी नसक्ली सहदेव यादव के पुत्र मुकेश यादव जो कि झारखंड के राजपुर थाने में कई कांडो में वांछित था. जिसे बाराचट्टी एसएसबी कैंप की ओर से नारे के जंगली इलाके से गिरफ्तार कर राजपुर थाने को सुपुर्द कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details