गया:'मांझी द भारत रत्न' बिहार के गया में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. फिल्म में यह दिखाने की कोशिश हुई है, कि भारत रत्न देने में गरीब और अमीर के लिए अलग-अलग मायने हैं. हालांकि इसमें आंदोलन के अलावा मनोरंजन और पारिवारिक स्वरूप को भी फिल्माया गया है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के किरदार के कारण यह फिल्म चर्चा में आ गई है.
दशरथ मांझी की बायोपिक.. 'मांझी द भारत रत्न' : फिल्म 'मांझी द भारत रत्न' में मुख्य अभिनेता की भूमिका निभा रहे इंजीनियर देवेंद्र मांझी बताते हैं, कि एपीआर में आज इस फिल्म का प्राइम शो होगा. फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है, कि भारत रत्न देने की परम्परा गरीब और अमीर के लिए अलग-अलग है. भारत रत्न अभी तक उन्हें मिला है, जो पैसे वाले हैं. जैसे में कोई फिल्म कलाकार को मिलता है, तो उसने उस फिल्म से पैसा कमाया है.
'गरीब नहीं होते तो माउंटेन मैन को मिलता भारत रत्न' : देवेंद्र मांझी ने आगे कहा कि, यही स्थिति गायक पर भी लागू होती है. ऐसे में यदि माउंटेन मैन दशरथ मांझी को भारत रत्न इसलिए नहीं मिला, क्योंकि वह गरीब थे. उन्हें भारत रत्न मिलने के लिए धरना, पैदल मार्च सब कुछ किया गया. दिल्ली तक पैदल मार्च किया गया, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ.
दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग : इस फिल्म में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का भी एक छोटा का किरदार है. जीतन राम मांझी बाबा दशरथ मांझी को भारत दिलाने के लिए आंदोलन के हिमायती बने हैं. उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की है, कि आंदोलन तब तक करो जब तक की नतीजा न निकले. इंजीनियर देवेंद्र मांझी ने बताया कि यह पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है. फिल्म के गानों में भी संदेश है. फिल्म के कुछ पात्र हकीकत नहीं है, जो काल्पनिक हैं.
''मैंने पहले भी कहा था कि विधानसभा जाउं या न जाऊं पर पर्दे पर जरूर आऊंगा, तो मैं पर्दे पर अब आ आया हूं. मैंने अपने कॉलेज के दिनों के समय का भी वर्णन इस फिल्म में किया है. फिल्म की शूटिंग गया, बोधगया और झारखंड में हुई है.''- देवेंद्र मांझी, अभिनेता
संकट में दशरथ मांझी का परिवार : देवेंद्र मांझी खुद एनआईटी जमशेदपुर का प्रोडक्ट हैं. फिल्म की पूरी कहानी दशरत मांझी के परिवार के ईद-गिर्द घूमती है. यह फिल्म एक आंदोलन के के साथ-साथ मनोरंजन और पारिवारिक फिल्म भी है, जिसमें पूर्व सीएम किरदार में हैं. फिल्म के डायरेक्टर चंदन ठाकुर हैं. वही आर्टिस्ट के तौर पर इंजीनियर देवेंद्र मांझी, करण गुप्ता, श्वेता गुप्ता समेत अन्य हैं.