गया: जिले में बीती रात चोरों ने परैया थाना क्षेत्र के तीन गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया. टिकारी थाना क्षेत्र के देवधरपुर मुहल्ले में बन्द घर का ताला तोड़ चोरों ने लाखों के जेवर और नकदी की चोरी कर ली. घटना की सूचना पाकर मौके पर टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. पीड़ित ने टिकारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
गया के 3 गांवों में चोरों का आतंक जारी, बंद मकान को बनाया जा रहा निशाना
पीड़ित रामजी शर्मा की ओर से दी गई लिखित शिकायत में ढाई लाख के जेवर और सात हजार रुपये नकदी की चोरी की बात कही गई है. टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि पीड़ित गृह स्वामी की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
चोरों ने घर में घुसकर की लाखों की चोरी
बताया जा रहा है कि देवधरपुर मोहल्ले के न्यू बस स्टैंड के समीप निर्मित मकान के मालिक रामजी शर्मा दो दिन पहले घर में ताला लगाकर अपने पैतृक गांव सहवारा चले गये थे. मंगलवार को जब टिकारी स्थित अपने घर पहुंचे तो ताला टूटा पाया. चोरी की आशंका पर जांच की तो सभी कमरों के ताले टूटे पाये गये. छानबीन में घर में रखे कीमती जेवर और नगदी गायब मिले. घटना की सूचना तत्काल टिकारी थाना की पुलिस को दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची टिकारी थाना की पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. पीड़ित रामजी शर्मा की ओर से दिए गये लिखित शिकायत में ढाई लाख रुपये के जेवर और सात हजार रुपये नगदी की चोरी की बात कही गई है. टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि पीड़ित गृह स्वामी के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.