गया:बोधगया स्तिथ महाबोधि मंदिर सोमवार से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. कोरोना संक्रमण के कारण यहां लोगों के आने पर रोक लगी थी. वहीं मंदिर में प्रवेश की अनुमति मिलने से श्रद्धालु काफी खुश दिखे.
विश्व शांति के लिए सूत पाठ
विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में बोधिवृक्ष के नीचे बौद्ध भिक्षुओं ने सूत पाठ किया और कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए भगवान बुद्ध से प्रार्थना भी की.
मंदिर का गर्भगृह खुला
गर्भगृह का द्वार खुलते ही श्रद्धालु हाथ जोड़कर भगवान बुद्ध को नमन किया. चीवर और फूल चढ़ाकर श्रद्धालुओं ने बुद्ध के चरणों में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया. मंदिर में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बुद्ध की पूजा-अर्चना हो रही है.