गया: बिहार के गया जिले में इमामगंज थाना अंतर्गत रानीगंज बाजार स्थित रानीगंज-बंशी मोड़ के पास लूट की घटना घटी. अज्ञात बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने पीएनबी के सीएसपी संचालक से तीन लाख रुपये नगद हथियार का भय दिखाकर छिन लिया है.
यह भी पढ़ें-पटनाः बैंक से पैसे निकाल घर जा रहे शख्स से 60 हजार की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस
बेलगाम हुए अपराधी
इस संबंध मे इमामगंज डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के रहने वाले सुनील साव रानीगंज उपर बाजार व डुमरी गांव मे पीएनबी सीएसपी चलाता है. वह प्रतिदिन की तरह मंगलवार की शाम रानीगंज सीएसपी बैंक शाखा को बंद कर अपने साथ नगद तीन लाख रुपये बैग मे भरकर घर जा रहा था. तभी इस घटना को अंजाम दिया गया.
हथियारबंद अपराधियों ने की लूटपाट
दो बाइक से आये चार हथियारबंद बदमाश संचालक से रुपयों से भरा बैग छिनकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही इमामगंज डीएसपी अजीत कुमार, थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.
ऐसे दिया गया घटना को अंजाम
बताया जा रहा है कि जैसे ही पीड़ित बाइक से बंशी मोड़ के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर रुपये से भरा बैग छीन लिये और फरार हो गए. बदमाशों ने भागने से पहले पीड़ित की बाइक का प्लग निकाल दिया ताकि पीछा ना कर सके. घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी. इस घटना के बाद राहगीरों मे भय व्याप्त है.