बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News : शराब तस्करी का नया तरीका, गया में एंबुलेंस से 100 कार्टन विदेशी शराब जब्त - Gaya News

गया के मगध मेडिकल थाना इलाके में उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी नंबर की एंबुलेंस से विदेशी शराब बरामद (Liquor Recovered From Ambulance In gaya) की है. कार्रवाई के दौरान एंबुलेंस ड्राइवर भागने में सफल रहा. पढ़िए पूरी खबर..

एंबुलेंस से 100 कार्टन विदेशी शराब जब्त
एंबुलेंस से 100 कार्टन विदेशी शराब जब्त

By

Published : Jan 20, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 5:17 PM IST

गया:बिहार में शराबबंदी कानूनलागू (Liquor Ban In Bihar) होने के बावजूद आए दिन शराब की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. शराब की तस्करी में तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. जिसका उदाहरण गया जिले में देखने को मिला है. जहां, मगध मेडिकल थाना के पहाड़पुर गांव के पास उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने एंबुलेंस से 100 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. हालांकि इस दौरान एंबुलेंस ड्राइवर भागने में सफल रहा.

ये भी पढ़ें-Gaya News: खूंखार आतंकी को पकड़ने वाले अनुराग बच्चों को दे रहे मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग

दरअसल, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक एंबुलेंस (Liquor Recovered From Ambulance In gaya) से 100 कार्टन शराब रांची से पटना पहुंचाई जा रही है. इसको लेकर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर एंबुलेंस को जब्त कर लिया. जिसमें 100 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुआ. हालांकि, एंबुलेंस का चालक फरार हो गया. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने एक वैन को भी जब्त किया है. जिसके अंदर भी भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है और वैन पर सवार 2 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बता दें कि, शराब लोड एंबुलेंस का नंबर उत्तर प्रदेश का है. इस संबंध में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि, एंबुलेंस में शराब लोड कर रांची से पटना पहुंचाई जा रही थी. मामले की छानबीन की जा रही है और एंबुलेंस सरकारी है या निजी इसकी भी जांच की जा रही है. वहीं, वैन से शराब मिलने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-नालंदा शराब कांड के बाद जागा प्रशासन.. अवैध मकानों पर चस्पा किया नोटिस.. नाराज ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके तहत शराब बेचने और खरीदने पर प्रतिबंध है, इसका उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है. हालांकि, बिहार सरकार शराबबंदी कानून में बदलाव कर सकती है. सूत्रों के अनुसार मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने इसको लेकर संशोधन प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है. इसमें शराब पीने के अपराध में पकड़े गए अभियुक्तों को थोड़ी राहत मिल सकती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 20, 2022, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details