गया: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है फिर भी शराब बरामदगी और शराब तस्करों के गिरफ्तारी के मामले में कमीं नहीं आ रही है. अब शराबियों की नजर शिक्षा के मंदिर तक भी पहुंच गई है. ताजामामला बिहार के गया जिले का है. जहां सरकारी स्कूल में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरहा गांव के मध्य विद्यालय का है.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद में शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी अभियान, तीन महिला समेत 53 गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस:बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्कूल से शराब की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बंद कमरे से 213 पेटी देसी शराब की बोतल बरामद (Liquor Smuggling In gaya) किया. बताया जा रहा है कि स्कूल के निचले तल्ले पर एक कमरे में भूसा भरा हुआ था. वहीं से देसी शराब बरामद हूआ. हालांकि पुलिस मौके से तस्कर की तलाश नहीं कर पाई है.