बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News: पुलिस का बोर्ड लगाकर कार से हो रही थी शराब की तस्करी, गया में पकड़ा गया

शराब तस्कर गजब का दिमाग लगाकर तस्करी करने में लगे रहते हैं. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. जहां पर पुलिस का बोर्ड लगाकर कार से तस्करी की जा रही थी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Gaya Etv Bharat
Gaya Etv Bharat

By

Published : May 20, 2023, 10:36 PM IST

गया : बिहार में वर्ष 2016 से पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) है. बावजूद इसके गया में शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. इस क्रम में माफिया किसी भी तकनीक को नहीं छोड़ रहे हैं. इस बार पुलिस का बोर्ड लगे कार से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप की बरामदगी की है. शराब को कार से रांची से पटना लाया जा रहा था. महंगी ब्रांड की 236 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी की गई है.

ये भी पढ़ें - Gaya News : यूपी से लायी जा रही थी 50 लाख की शराब, बिहार में खपाने की थी तैयारी, गया में जब्त

पुलिस का बोर्ड लगाकर शराब की तस्करी :पुलिस का बोर्ड लगा कर शराब की बेखौफ तरीके से तस्करी हो रही थी. किंतु इसकी भनक उत्पाद विभाग को लगी, जिसके बाद डोभी चेकपोस्ट पर वाहनों का तलाशी अभियान चलाया गया. इस क्रम में एक कार से तलाशी के दौरान महंगे ब्रांड की शराब की बोतलें मिली. शराब को रांची से पटना के लिए तस्करी कर लाया जा रहा था.

मौके से अरवल का रहने वाला पकड़ाया :कार से विदेशी शराब की बरामदगी के बीच उसके चालक की गिरफ्तारी की गई है, जिसका नाम राम कुमार है. यह अरवल जिले के खैरा बाजार का रहने वाला बताया गया है. उत्पाद विभाग की टीम उससे पूछताछ कर रही है और पूरी जानकारी जुटाने में लगी हुई है. आखिर इस धंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं. इसका मास्टर माइंड कौन है.

''पुलिस के बोर्ड लगे कार से शराब की तस्करी की जा रही थी. उत्पाद विभाग की छापेमारी में कार से शराब की बरामदगी की गई है. मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- प्रेम प्रकाश, सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग, गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details