गयाः बोधगया स्थित आईआईएम कैंपस में दो दिवसीय लीडरशिप कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मीडिया और बिजनेस वर्ल्ड के सीईओ और एचआर शामिल हुए. यह कार्यक्रम आईआईएम के मीडिया पीआर सेल की ओर से आयोजित किया गया.
कर्यक्रम में मौजूद अधिकारी लीडरशिप कॉन्क्लेव का आयोजन
आईआईएम बोधगया में आये अतिथियों ने परिसर में पौधरोपण किया. इस कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्त रूप से सभी अतिथियों ने दीप जला कर किया. कार्यक्रम का स्वागत भाषण आईआईएम बोधगया के डायरेक्टर विनीता सहाय ने दिया. सैमसंग कंपनी के एचआर स्वासित सिन्हा ने कहा कि लीडरशिप कॉन्क्लेव के तहत यहां आई हूं. यहां के डायरेक्टर ने हमसे पौधरोपण करवाया, बहुत अच्छा लगा. इस समिट के तहत छात्रों को बेहतर बनाने के लिए 21 सालों का अनुभव साझा करूंगी.
छात्रों को दिया जाएगा टिप्स
आईआईएम की डायरेक्टर विनीता सहाय ने कहा कि इस कैंपस में दो दिवसीय लीडरशिप कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है, और इसकी थीम नेतृत्व रखी गयी है. इसमें देश की कई कंपनियों के दिग्गज शामिल हो रहे हैं, जो छात्रों को टिप्स देंगे कि कैसे नेतृत्व करना है, कैसे बेहतर लीडर बनना है. क्या करे कि बड़ी कंपनी तक पहुंच सके.इन सारी पॉइंट पर छात्रों को टिप्स दिए जाएंगें. इससे छात्रों को अपनी व्यकितगत क्षमता को विकसित करने का मौका मिलेगा. इस कार्यक्रम में तीन पैनल होंगे. पहले पैनल में सभी वुमन लीडर्स होंगी. इस पैनल की मॉडरेटर नीजि एक प्रतिष्ठित वेब पॉर्टल की ओपिनियन एडिटर निष्ठा गौतम है.
आईआईएम बोधगया में लीडरशिप समिट का किया गया आयोजन छात्रों ने किया नाटकीय कार्यक्रम
इसके बाद दूसरे पैनल में सारे मीडिया हाउस के जाने माने महारथी होंगे. पैनल का उद्देश्य चेंजिंग लैंडस्केप ऑफ न्यूजरूम होगा. इस पैनल की मॉडरेटर आईआईएम की निदेशक डॉ विनीता सहाय थी. इसके बाद सभी अतिथियों को हॉस्टल ले जाया गया, जहां उन्हें अपने कॉलेज लाइफ की याद दिलाई गई. इसके लिए आईआईएम के छात्रों ने नाटकीय कार्यक्रम का आयोजन किया.