बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: विश्व मानवाधिकार दिवस को लेकर वकीलों ने निकाला कैंडल मार्च - कैंडल मार्च

​​​​​​​बार एसोसिएशन के सचिव मुरारी कुमार हिमांशु कुमार ने बताया कि विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से कैंडल मार्च निकाला गया है. उन्होंने कहा कि संविधान ने भी जनता को कई अधिकार दिए हैं. लोगों को उनके अधिकारों की जानकारी हो सके और उसका हनन ना कोई कर सके इसके लिए उन्हें जागरुक किया जा रहा है.

world human rights
world human rights

By

Published : Dec 10, 2019, 8:29 PM IST

गया:जिले में विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर बार एसोसिएशन के वकीलों ने कैंडल मार्च निकाला. ये मार्च लोगों को अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिये निकाला गया. इसमें बार एसोसिएशन के सैकड़ों वकीलों ने हिस्सा लिया.

वकीलों ने निकाला कैंडल मार्च
गया बार एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को सैकड़ों वकीलों ने शहर में कैंडल मार्च निकाला. यह कैंडल मार्च गया व्यवहार न्यायालय से निकलकर विभिन्न सड़क मार्गों से होता हुआ समाहरणालय तक पहुंचा. इसके बाद मार्च फिर वापस गया व्यवहार न्यायालय पहुंचकर समाप्त हो गया.

विश्व मानवाधिकार दिवस को लेकर वकीलों ने निकाला कैंडल मार्च

कैंडल मार्च का उद्देश्य
बार एसोसिएशन के सचिव मुरारी कुमार हिमांशु कुमार ने बताया कि विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से कैंडल मार्च निकाला गया है. उन्होंने कहा कि संविधान ने भी जनता को कई अधिकार दिए हैं. लोगों को उनके अधिकारों की जानकारी हो सके और उसका हनन ना कोई कर सके इसके लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है. हम चाहते हैं कि आम जनता अपने अधिकारों के बारे में जाने और जहां जरूरत पड़े वहां न्याय के लिए उचित लड़ाई लड़ सके.

सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details