गया: शेरघाटी थाना के मोहब्बतापुर गांव में गुरुवार की रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. यह ट्रैक्टर झारखंड के हंटरगंज की ओर से छरी लादकर वापस आ रही थी. इस घटना में मृतक मजदूर की पहचान अनुज चौहान उम्र लगभग 35 वर्ष के रुप में की गई है.
गया: ट्रैक्टर की चपेट में आने से मजदूर की मौत, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग - ट्रैक्टर की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई
ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई है. इस घटना के बाद मजदूर की मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
मजदूर की मौत
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. वहीं ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर शव को हटाने नहीं दे रहे हैं. इस मामले को लेकर स्थानीय प्रखंड प्रशासन के साथ वार्ता की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक के पार्षद को नियम संगत तरीके से मुआवजा देने की बात पर लोगों के बीच सहमति बनाई जा रही है.
मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग
ग्रामीण और मृतक के आश्रित के माध्यम से 10 लाख रुपये मुआवजा और एक को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की जा रही है. पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिनेश यादव ने कहा कि मृतक अपने घर का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था. पुलिस और स्थानीय प्रशासन के साथ वार्ता के 2 घंटे बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.