बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: ईंट लेकर जा रहे ट्रैक्टर से गिरकर 1 मजदूर की मौत, 2 अन्य घायल - ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत

चेरकी रोड पर ट्रैक्टर से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि दो अन्य मजदूर बुरी तरीके से घायल हो गए हैं. सभी घायल मजदूरों को अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

मजदूर की मौत
मजदूर की मौत

By

Published : Feb 3, 2021, 8:53 AM IST

Updated : Feb 3, 2021, 10:27 AM IST

गया:जिले के शेरघाटी थाना के चीताब कला गांव के समीप शेरघाटी-गया वाया चेरकी रोड पर ट्रैक्टर से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. यह मजदूर भट्ठे से ईंट लेकर जा रहा था. वहीं ट्रैक्टर से गिरकर चक्के के नीचे आ जाने से मजदूर की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए हैं.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना में मृतक की पहचान शेरघाटी थाना के बाली गांव के विकास कुमार भुइयां उम्र लगभग 23 वर्ष के रूप में की गई है. मृतक के शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है. वहीं दो अन्य घायल मजदूरों को अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घायल मजदूरों की पहचान बाली गांव के ही राजकुमार भुइयां और मुकेश भुइयां के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें:मंत्रिमंडल विस्तार पर फिर लगा ग्रहण, जेडीयू की शर्तें मानने को तैयार नहीं बीजेपी

श्रीरामपुर पंचायत के एक भट्ठे पर उक्त मजदूर काम करते थे. भट्ठे से ईंट लेकर जा रहे थे. इस क्रम में मजदूर असंतुलित होकर गिर पड़े. गिरते मजदूर को बचाने के क्रम में दो अन्य मजदूर भी गिर गए, जिन्हें चोटें आई है. -अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष

कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दी गई राशि
पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह ने बताया कि मजदूर के आश्रितों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दाह संस्कार के लिए राशि उपलब्ध करा दी गई है. पारिवारिक लाभ दिलाने के लिए अंचलाधिकारी से बात की गई है. मृतक के आश्रित का रो-रोकर बुरा हाल है. स्वजनों ने बताया कि मृतक के पिता की भी मौत हो चुकी है. घर के लोगों का रोजी-रोटी मृतक मजदूर के सहारे ही चल रहा था.

Last Updated : Feb 3, 2021, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details