बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दशमी के श्राद्ध के साथ ही एकादशी का भी होगा लाभ, पुण्य पाने के लिए कर सकते हैं व्रत - gaya

एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है. जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है. जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है.

दशमी के श्राद्ध के साथ ही एकादशी का भी होगा लाभ

By

Published : Sep 24, 2019, 3:41 PM IST

गया: मंगलवार को दशमी का श्राद्ध है. वहीं 24 सितम्बर 2019 मंगलवार को शाम 04:43 से 25 सितम्बर बुधवार को दोपहर 02:09 तक एकादशी भी रहेगा. इस एकादशी के व्रत को श्रद्धालु मंगलवार और बुधवार को भी रख सकते हैं.

एकादशी व्रत के लाभ
एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है. जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है. जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है. एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं, इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है. धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है. कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है.

पुण्य पाने के लिए कर सकते हैं व्रत
पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ. भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है. एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है.एकादशी के दिन करने योग्यविष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो 10 माला गुरुमंत्र का जप कर लें. अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायेंगे. ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे.
आज है दशमी का श्राद्ध
एकादशी के दिन ये सावधानी रहेमहीने में 15-15 दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है. लेकिन बुर्जुग, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए. मान्यता है कि एकादशी के जो दिन चावल खाता है. तो धार्मिक ग्रन्थ के अनुसार एक- एक चावल खाने से एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है. ऐसा डोंगरे जी महाराज के भागवत में डोंगरे जी महाराज ने कहा है.मेषआपको अपने शत्रुओं द्वारा बनाई गई कुछ छोटी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अधिकारियों के साथ व्यवहार करते समय आपको सावधान रहना चाहिए और उन्हें विरोधी नहीं बनाना चाहिए. खर्च में काफी वृद्धि हो सकती है जो आपको तनाव में रख सकती है. पारिवारिक जीवन में आप सदस्यों के प्रति जिद्दी हो सकते हैं. आप भावनात्मक रूप से परेशान हो सकते हैं और तनाव की स्थिति में रह सकते हैं. यदि आपको अपनी आंखों की दृष्टि से कोई असुविधा है, तो आपको नेत्र संबंधी सलाह लेनी चाहिए.वृष राशिआपकी मां की स्वास्थ्य-स्थिति आपको चिंतित बनाए रखेगी. बच्चों का स्वास्थ्य भी चिंताजनक हो सकता है किंतु भौतिक एवं आर्थिक समृद्धि के लिए आज का दिन लाभदायक है. आपको विभिन्न स्रोतों से लाभ होगा. आपके कुछ शत्रु मित्र के रूप में भेष बदलकर आपको नुकसान पहुंचा सकते है. पारिवारिक संदर्भ में आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा और सामाजिक रूप से आप अधिक लोकप्रिय हो सकते हैं. आपके पास नए अधिग्रहण हो सकते है, जो आपको खुश करेंगे.मिथुनआज आप कुछ धार्मिक कर्म में संलग्न हो सकते है, जिसके कारण आपकी सामाजिक लोकप्रियता में बढ़ोतरी संभव है. आपका पारिवारिक जीवन आनंदित रहेगा और आप मानसिक रूप से शांत रहेंगे. आप दूसरों के लिए मददगार सिद्ध होंगे और लोग इसके लिए आपका बहुत सम्मान करेंगे. भाग्य का साथ मिलने के कारण आप आर्थिक रूप से स्थिर स्थिति में रहेंगे.कर्कइस अवधि के दौरान आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप नाम और शोहरत हासिल करेंगे. आपके विरोधि निष्क्रिय रहेंगे और आपको महत्पूर्ण अधिकारियों से पूर्ण सहयोग मिलेगा. आपको अपने सभी प्रयासों में सफलता मिलेगी और आपकी कुछ महत्वाकांक्षाएं पूरी होंगी. जीवनसाथी के साथ संबंध सुखद रहेंगे, परंतु रिश्तेदारों के साथ आपका मतभेद हो सकता है. बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. आपका स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है, इसलिए अपना अधिक ध्यान रखिये.सिंहआज अनुकूल ग्रह स्थिति आपकी बेहतरी और प्रगति के मार्ग को प्रशस्त करेगी. आप आज व्यापारिक विस्तार की योजनाएं बनाएंगे और उन्हें लागू करने में भी सफल होंगे. वित्तीय लाभ उम्मीद से बेहतर रहेगा। आप भूमि में निवेश कर सकते है. घरेलू मोर्चे पर वांछित काम समय पर पूरा होगा. प्रेमियों के मध्य निकटता बढ़ेगी और कुछ के विवाह संबंध भी पक्के हो सकते है. कामकाज संबंधी यात्राएं लाभदायक रहेंगी.कन्याआज लाभकारी विकास संभव है जो भविष्य में आपको अच्छे परिणाम देगा. आज आपको अपनी पसंद की जगह पर स्थानांतरित किया जा सकता है. छात्र अपना ध्यान उचित प्रयासों मेंलगाएं. आर्थिक रूप से आप समृद्ध रहेंगे और नए सौदे भी प्रगति करेंगे. आपको परिवार और दोस्तों का अच्छा सहयोग मिलेगा. आप किसी पवित्र स्थान की यात्रा भी कर सकते है.तुलाआज आप कठिनाइयों को दूर करने और प्रगति की ओर बढ़ने में सक्षम होंगे. आपकी मेहनत का फल आज आपको मिलेगा. आपके पास अपने आर्थिक पक्ष में वृद्धि लाने के लिए बहुत अच्छे अवसर होंगे. वित्तीय लाभ प्राप्त हो सकते हैं और नई साझेदारी भी होने की संभावना है. आज आप थोड़े लापरवाह भी हो सकते है. आपको संपत्ति के मामलों और पारिवारिक संबंधों पर भी नजर रखनी चाहिए.वृश्चिक राशिनए वाहन या संपत्ति खरीदने के लिए अपनी योजनाओं को स्थगित कर दें क्योंकि यह आपके बड़े नुकसान का कारण हो सकता है. नौकरीपेशा जातकों को अधिकारियों के साथ अपने संबंधों के मामले में कठिन समय का सामना करना पड़ सकता है. अपने अधिकारियों पर हावी होने की कोशिश न करें वरना आप खुद मुसीबत में पड़ सकते हैं. धन संबंधी मामलों में आपके पिता की सलाह आपके लिए मददगार साबित हो सकती. माता के सुख में सामान्य कमी आपको अनुभव हो सकती है. इस समय आप कुछ समय निकाल कर अपने जीवनसाथी के साथ घूमने फिरने भी जा सकते है.धनुआप खुश और हंसमुख रहेंगे. आपके पास कई अवसर होंगे और वरिष्ठों से सहयोग प्राप्त होगा. वित्तीय स्थिति में भी काफी सुधार होगा. आपका पारिवारिक जीवन खुशहाल और आनंदमय रहेगा. आप अच्छे स्वास्थ्य में होंगे. सामान्य रूप से लोगों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे और आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. यह अवधि निवेश के लिए परिपक्व है जो आपके करियर को बेहतरी की ओर ले जा सकती है.मकरप्रभावी सहकर्मींं आपकी कार्यशैली को और बेहतर करने के लिए बहुत सारे विचार प्रदान कर सकते हैं. आपको अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए पर्याप्त अवसर मिलेंगे. राजनेताओं को नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. सिनेमा और मीडिया से जुड़े क्षेत्रों के लोगों के पास खुद को व्यस्त रखने के लिए पर्याप्त काम होगा. यह माता-पिता के लिए अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने और अपने बच्चों का विवाह करने का एक आदर्श समय है.कुम्भआप अपने सहभागी के संवेदनशील मुद्दों को समझने में उसकी मदद कर सकते है. व्यापारी ग्राहकों की पसंद में दिलचस्पी लेंगे, इसलिए आसानी से आर्थिक लाभ अर्जित कर पाएंगे. प्रेम संबंधों में रिश्तों की बात आने पर अपनी सच्ची भावनाओं को छिपाएं नहीं. अविवाहित युवक और युवतियों को अपना जीवनसाथी मिल सकता है. आपको अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से अच्छी खबर मिलेगी और आप अपने परिवार में एक उत्साहजनक नई भूमिका निभा सकते हैं. मीनपेशेवर यात्राएं अधिक हो सकती हैं. आपको अपने वरिष्ठों और आधिकारिक लोगों से सहायता, प्रशंसा और पुरस्कार प्राप्त होगा. आपको अपने कार्यस्थल पर सुना और देखा जा सकता है जो आपकी संतुष्टि को बढ़ाएगा. तुरंत पैसा बनाने की योजनाओं या आकर्षक प्रस्तावों से दूर रहना बेहतर है. परिवार के सदस्यों के साथ कुछ गलतफहमी घरेलू माहौल को कड़वा बना सकती है. आपके बच्चों का स्वास्थ्य आपकी चिंता का कारण हो सकता है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details