बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशील मोदी के निजी स्वार्थ के वजह से पुराने कार्यकर्ता छोड़ रहे भाजपा- कन्हैया - भारतीय जनता पार्टी

चुनाव से पूर्व नेताओं का दल बदल होता रहता है, लेकिन भाजपा से कन्हैया का जाना भाजपा के लिए एक क्षति माना जा रहा है. भाजपा जब विपक्ष में रहती है, तब कन्हैया एक पोस्टर लीडर की तरह रहते थे.

Gaya
भाजपा का दामन छोड़ जाप में शामिल हुये कन्हैया

By

Published : Aug 29, 2020, 10:54 PM IST

गया: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीच गया जिले से भाजपा के चर्चित नेता राजीव कुमार कन्हैया ने भाजपा का दामन छोड़ जाप जॉइन कर ली है. वहीं, भाजपा का दामन छोड़ते ही कन्हैया सुशील मोदी पर जमकर बरसे है. कन्हैया ने कहा कि सुशील मोदी के निजी स्वार्थ की वजह पुराने कार्यकर्ता पार्टी को छोड़ रहे है.

भाजपा की कार्यशैली से नाराज हो कर छोड़ी पार्टी

दरअसल, राजीव कुमार कन्हैया भाजपा के 25 वर्षों से सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं, लेकिन इन दिनों कन्हैया भाजपा की कार्यशैली से खफा चल रहे थे और पार्टी में रहकर सुशील मोदी के खिलाफ बोल रहे थे. बता दें कि कन्हैया मंगल पांडेय से लेकर वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष की टीम में जगह नहीं मिलने से भी नाराज थे. इन सभी नाराजगियों को लेकर कन्हैया ने भाजपा का दामन छोड़ जन अधिकार पार्टी को जॉइन कर लिया है. बता दें, कन्हैया ने दो दिन पूर्व जाप संरक्षक पप्पू यादव की मौजूदगी में अपने 250 कार्यकताओं के साथ जाप जॉइन कर ली है.

सुशील मोदी पर बरसे कन्हैया

वहीं, पटना में जाप जॉइन करने के बाद गया आकर कन्हैया ने भाजपा और सुशील मोदी पर जमकर हमला बोला है. कन्हैया ने कहा कि भाजपा अपने सांगठनिक विचार से विपरीत काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सत्ता के लालच में भाजपा नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल बन गयी है. उन्होंने कहा कि कार्यकताओं को सबसे ज्यादा उपेक्षा सुशील मोदी से रहती है, लेकिन सुशील मोदी अपने स्वार्थ में कार्यकर्ताओं की भावनाओं को कुचल रहे है.

कन्हैया का भाजपा से जाना एक क्षति

गौरतलब हो कि चुनाव के पूर्व नेताओं का दल बदल होता रहता है, लेकिन भाजपा से कन्हैया का जाना भाजपा के लिए एक क्षति माना जा रहा है. भाजपा जब विपक्ष में रहती है, तब कन्हैया एक पोस्टर लीडर की तरह रहते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details