गया: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीच गया जिले से भाजपा के चर्चित नेता राजीव कुमार कन्हैया ने भाजपा का दामन छोड़ जाप जॉइन कर ली है. वहीं, भाजपा का दामन छोड़ते ही कन्हैया सुशील मोदी पर जमकर बरसे है. कन्हैया ने कहा कि सुशील मोदी के निजी स्वार्थ की वजह पुराने कार्यकर्ता पार्टी को छोड़ रहे है.
भाजपा की कार्यशैली से नाराज हो कर छोड़ी पार्टी
दरअसल, राजीव कुमार कन्हैया भाजपा के 25 वर्षों से सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं, लेकिन इन दिनों कन्हैया भाजपा की कार्यशैली से खफा चल रहे थे और पार्टी में रहकर सुशील मोदी के खिलाफ बोल रहे थे. बता दें कि कन्हैया मंगल पांडेय से लेकर वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष की टीम में जगह नहीं मिलने से भी नाराज थे. इन सभी नाराजगियों को लेकर कन्हैया ने भाजपा का दामन छोड़ जन अधिकार पार्टी को जॉइन कर लिया है. बता दें, कन्हैया ने दो दिन पूर्व जाप संरक्षक पप्पू यादव की मौजूदगी में अपने 250 कार्यकताओं के साथ जाप जॉइन कर ली है.