गया: बिहार के गया में झारखंड के कोयला व्यवसायी के साथ मारपीट की घटना सामने आ रही है. इस घटना में कोयला व्यवसायी और उनके परिवार के 2 अन्य लोग घायल हो गए हैं. यह घटना गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र की है. केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना का कारण पुरानी रंजिश का होना बताया जाता है. इस संबंध में पीड़ित कोयला व्यवसाई ने बताया कि पुरानी रंजिश में हमला किया गया.
Gaya Crime News: झारखंड के कोयला व्यवसायी और उसके परिजनों को पीटा, अस्पताल में भर्ती - गया क्राइम न्यूज
झारखंड के रामगढ़ में कोयला का व्यवसाय करने वाले बालमुकुंद सिंह गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने पैतृक गांव रघुनाथपुर गांव आये थे. इसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही अनुज सिंह, निक्कू कुमार समेत अन्य लोगों ने उन पर हमला कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर ही है.
इसे भी पढ़ेंः Gaya Crime : गया में होटल व्यवसायी से मांगी थी रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी, हुए गिरफ्तार
पुरानी रंजिश में हुई घटनाः जानकारी के अनुसार यह घटना गया जिले के फतेहपुर थाना के रघुनाथपुर गांव की है. जहां एक परिवार पर अचानक हमला किया गया. बताया जाता है कि झारखंड के रामगढ़ में कोयला का व्यवसाय करने वाले बालमुकुंद सिंह फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने पैतृक गांव रघुनाथपुर गांव को पहुंचे थे. इसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही अनुज सिंह, निक्कू कुमार समेत अन्य लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इस घटना में बालमुकुंद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं उनकी पत्नी और पुत्र को भी घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
पुलिस कर रही छानबीनः कोयला व्यवसायी बालमुकुंद सिंह के साथ दबंगों के द्वारा मारपीट की घटना की जा रही थी. इसी क्रम में उनके परिवार के लोग आए तो उनके साथ भी मारपीट की घटना करनी शुरू कर दी गई. इस तरह की घटना में बालमुकुंद की पत्नी और पुत्र भी घायल हो गए हैं. पत्नी शोभा देवी और पुत्र रवि कुमार का भी इलाज फतेहपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है. घटना का केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.