बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: इमामगंज में वार्ड सचिव सुनीता कुमारी के पति की संदिग्ध मौत, परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल - गया में कोरोना

गया के इमामगंज में वार्ड सचिव के पति की संदिग्ध मौत हो गई. इलाके में चर्चा है कि कोरोना से ही उनकी मौत हुई है.

gaya
जीविका दीदी के पति की मौत

By

Published : Apr 28, 2021, 6:59 PM IST

गया (इमामगंज):प्रखंड अंतर्गत वार्ड नम्बर तीन से वार्ड सचिव सह जीविका दीदी सुनीता कुमारी के पति अरविन्द कुमार की मौत हो गई है. कोरोना से मौत की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि कोरोना से ही मौत हुई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें..NMCH का हाल बेहाल, परिजनों का आरोप- इलाज के बिना दम तोड़ रहे मरीज

इलाज के दौरान मौत
इस संबंध मे ग्रामीणों एवं जीविका के दीदियों ने बताया कि इनको पिछले कुछ दिनों से सर्दी, बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी हो रही थी. लेकिन रविवार को अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें..गया: कोरोना से मरने वालों के शव के अंतिम संस्कार के लिए नहीं कोई व्यवस्था

ये भी पढ़ें..ऐसे तो हो गया कोरोना का चेन ब्रेक, यहां तो कोचिंग में सैकड़ों बच्चे कर रहे हैं पढ़ाई

बिहार में पिछले 24 घंटे में 1,00,328 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 77.43 प्रतिशत है, जो पिछले 24 घंटे में 0.45 प्रतिशत कम हो गया है. वहीं आज से पूरे बिहार में टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details