बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनावी तैयारी को लेकर JDU की बैठक, कहा- 'बूथ जीतो, चुनाव जीतो' हमारी पार्टी का मूल मंत्र - जेडीयू की बैठक

गया में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने बैठक की. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों की पार्टी कार्यकर्ताओं जीत सुनिश्चित करेंगे.

जेडीयू बैठक
जेडीयू बैठक

By

Published : Jun 22, 2020, 11:11 AM IST

गया: जिले के सबल पंचायत में जदयू के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक की. इसमें 22 से 30 जून तक आयोजित होने वाले पंचायत स्तरीय पार्टी की बैठक को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.

युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि जदयू नेताओं की नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं की पार्टी है. बूथ स्तर के कार्यकर्ता ही हमारी पार्टी की रीढ़ हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने 'बूथ जीतो, चुनाव जीतो' का जो नारा दिया है, यही हमारी पार्टी का चुनावी मूल मंत्र होगा. कोरोना महामारी को देखते हुए चुनावी समर में सोशल मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि सोशल मीडिया से जरूर जुड़ जाएं.

'पार्टी अभियान में सभी को जुड़ना है'
वहीं, प्रदेश स्तरीय विधानसभा प्रभारी दिनेश अरोड़ा ने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने का जो अभियान चलाया गया है, उसमें पार्टी के मेन विंग के साथ-साथ सभी प्रकोष्ठों के साथियों को भाग लेना है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो बिहार के विकास के लिए काम किया है. वो हमारी पूंजी है. जनता के बीच उसी विकास कार्यो को लेकर जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details