गया:देश मेंकोरोना की कहर जारी है. इस साल कम दिनों में दोगुनी मौतें हो रही है. कोरोना का तांडव के बीच पाक ए रमजान का माह चल रहा है. वहीं, जदयू जिला उपाध्यक्ष शहजाद शाह ने कहा कि मौत के मंजर को देख ईद नहीं मनाएंगे. उन्होंने कहा कि नए कपड़े की जगह ज्यादा कफन बिक रहे हैं.
यह भी पढ़ें:गया: लॉकडाउन में कम्युनिटी किचन बना गरीबों का सहारा
जदयू जिला उपाध्यक्ष शहजाद शाह का बयान पर हो रही है चर्चा
दरअसल, जदयू जिला उपाध्यक्ष शहजाद शाह इन दिनों अपने बयान को लेकर चर्चा में है. उन्होंने कहा कि 'नए कपड़े से ज्यादा कफन बिक रहे हैं.' उन्होंने कहा कि कोरोना से हो रही है मौत से आहत होकर ईद नहीं मनाने का फैसला लिया है. जदयू जिला उपाध्यक्ष का यह बयान जिले में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, जिला उपाध्यक्ष शहजाद शाह ने कहा कि ये मेरी व्यक्तिगत बयान है. इसे पार्टी से नहीं जोड़े जाए.
गया में आये दिन कई लोगों की कोरोना से मौत हो रही हैं. श्मशान में लकड़ी तो कब्रिस्तान में जमीन कम पड़ जा रही है. ऐसी स्थिति मैं और मेरा परिवार ने फैसला लिया है कि हमलोग इस बार ईद नहीं मनाएंगे. जहां नए कपड़ों से ज्यादा कफन बिक रहे हैं. वहां हम ईद कैसे मनाएंगे?- शहजाद शाह, जिला उपाध्यक्ष, जेडीयू
सरकार कर रही है अच्छा काम
शहजाद शाह ने कहा है कि यह बयान मेरा व्यक्तिगत बयान है. इस बयान से पार्टी से लेना देना नहीं है. बिहार सरकार इस कोविड में बहुत अच्छा काम कर रही है. अन्य राज्यों से रिकवरी रेट बेहतर है और सामुदायिक किचन में लॉकडाउन के दरम्यान भोजन का व्यवस्था किया गया है.