गया: जिले के गांधी मैदान में जन अधिकार पार्टी और युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाप प्रमुख पप्पू यादव के निर्देश पर इस धरना का आयोजन किया गया था.
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिया धरना
धरना में शामिल युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष ओम यादव ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरे बिहार में धरना दिया जा रहा है. धरना देने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा है. आज राज्य में महिलाएं, बहू, बेटियां असुरक्षित हैं. जब ये बाजार जाती है तो कभी भी उनके साथ छेड़खानी की घटना हो जाती है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.
महिला सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन नीतीश कुमार पर निशाना
लोगों ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन का दावा करते हैं, लेकिन बिहार में सुशासन नहीं बल्कि दु:शासन है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने एक महीने पहले मधुबनी से पटना तक की पदयात्रा की थी. फिर भी यह सरकार महिलाओं के प्रति जागरूक नहीं है.
मीडिया से बात करते युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष ओम यादव बिहार बंद कर किया जाएगा उग्र प्रदर्शन
गया सहित बिहार के कई जिलों में महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं घट चुकी हैं. अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. लोगों ने कहा कि अगर आने वाले समय में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार कदम नहीं उठाती है तो पार्टी के द्वारा बिहार बंद और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.