बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इस बार भी मदद के लिए इस्कॉन मंदिर प्रबंधन आया आगे, 200 कोरोना पीड़ितों को भेजा जा रहा खाना - गया इस्कॉन का अद्भुत प्रयास

कोरोना काल में इस साल भी इस्कॉन मंदिर प्रबंधन कोरोना पीड़ितों की मदद को आगे आया है. हर एक दिन 200 कोरोना पीड़ित परिवारों के लिए खाना घर-घर पहुंचाया जा रहा है.

कोरोना मरीजों को भोजन दे रहा इस्कॉन
कोरोना मरीजों को भोजन दे रहा इस्कॉन

By

Published : Apr 29, 2021, 8:48 PM IST

गया :कोरोना संक्रमित परिवारों को इस्कॉन मंदिर की तरफ से मदद दी जा रही है. मंदिर के रसोई में पॉष्टिक खाना बनता है. जिसे थाली में पैक कर मरीजों के घर- घर तक पहुंचाया जा रहा है. ताकि वो जल्‍द स्‍वस्‍थ हो जाएं. गुरुवार से निःशुल्क भोजन वितरण की शुरुआत की गई है.

ये भी पढ़ें :गया ANMMCH में बढ़ी कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या, स्थिति भयावह

एक समय का मिलेगा भोजन
दरअसल, शहर में कई ऐसे घर हैं, जिसके सदस्य कोरोना संक्रमित हो गये हैं. ऐसे परिवारों में सभी सदस्यों के लिए भोजना बनाना मुश्किल काम हो गया है. ऐसे में मदद के लिए इस्कॉन मन्दिर आगे आया है. इस्कॉन मंदिर प्रबंधन हर दिन 200 से लेकर 250 परिवारों को निःशुल्क एक समय का भोजन उपलब्ध करवाएगा.

देखें वीडियो

200 परिवारों के भोजन की व्यवस्था
इस्कॉन मन्दिर के अध्यक्ष जगदीश श्याम दास ने बताया कि हमलोग पिछले साल गरीब और प्रवासी मजदूरों के लिए निःशुल्क भोजन का व्यवस्था की थी. इस साल मुझे जानकारी मिली कि गया शहर में कोरोना वायरस का ज्यादा प्रभाव है. इसके जद में कई परिवार आ गए हैं. ऐसे परिवारों के पास खाने की समस्या ज्यादा हो रही है. इस समस्या का हमलोग थोड़ा कम कर देंगे. हमलोग हर दिन 200 परिवार को फ्री में उनके घर तक भोजन उपलब्ध करायेंगे.

ये भी पढ़ें :गया: नई गाइडलाइन की पहले दिन ही उड़ी धज्जियां, शाम 4 बजे के बाद भी खुली रही दुकानें

नि:शुल्क भोजन की शुरुआत
अध्यक्ष जगदीश श्याम दास ने बताया कि मंदिर प्रबंधन द्वारा स्वादिस्ट भोजन और इम्यूनिटी वाला भोजन दिया जा रहा है. भोजन में रोटी, चावल, दाल, सब्जी और सलाद दी जा रही है. एक समय का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. गुरुवार से निःशुल्क भोजन वितरण की शुरुआत की गई है. इसी के साथ 50 से अधिक मरीजों को कॉल आया है. सबसे ज्यादा कोविड अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरीजों का आ रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details