गया(खिजरसराय):जिले के खिजरसराय में तीन दिन पहले नौमाइल में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इस मारपीट गंभीर रूप से घायल युवक की गुरुवार को पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई. शव के गांव आते ही ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गए. ग्रामीणों ने गया-पटना मुख्य मार्ग में लगभग 3 घंटे जाम कर सड़क यातायात को ठप कर दिया.
मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, ग्रामीणों ने विरोध में सड़क को किया जाम - गया लेटेस्ट न्यूज
गया में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर हत्या और मारपीट की घटनायें होती रहती हैं. इसी क्रम में जिले में मामूली विवाद में घायल एक शख्स की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.
मारपीट में घायल शख्स की मौत
बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना में गम्भीर रूप से घायल बुधन चौधरी की हालत गम्भीर होने पर उसे परिजन पटना के निजी क्लिनिक में इलाज करा रहे थे. गुरुवार को उसकी मौत हो गई. मौत के बाद जैसे ही मृतक का शव गांव आया तो ग्रामीण आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. गुस्साये लोगों ने गया-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
सड़क जाम कर हंगामा
वहीं, सड़क जाम की सूचना पाकर थानाध्यक्ष अजय कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन गुस्सायी भीड़ ने कुछ भी सुनने से इंकार कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे बीडीओ उदय कुमार ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ के तहत मिलने वाले 20 हजार की राशि का चेक दिया. वहीं मुखिया की ओर से फंड से कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत 3 हजार की राशि दी गई. जिसके बाद सड़क जाम को हटाया गया.