गया:जिले के जंक्शन परिसर में मंगलवार रात तेज रफ्तार वाहन ने 4 युवकों को कुचल दिया. इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. हंगामा कर रहे लोगों ने एक्सीडेंट करने वाले कार को आग के हवाले कर दिया.
गया में दिखा पुलिस का अमानवीय चेहरा, लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा - yuth died in gaya
हंगामा कर रहे लोगों को रेल पुलिस शांत नहीं करवा पायी. वहीं, सूचना के स्थानीय पुलिस पहुंची. पुलिस ने हंगामा करने वालों पर जमकर लाठी बरसाई.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर
रेलवे परिसर में हंगामा कर रहे लोगों को रेल पुलिस शांत नहीं करवा पायी. वहीं, सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हंगामा करने वालों पर जमकर लाठी बरसाई. पुलिस ने लोगों को गली-गली में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. यह सारी घटना गली के एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पुलिस ने बेरहमी से की पिटाई
सीसीटीवी फुटेज में पुलिस का अमानवीय चेहरा साफ-साफ नजर आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पुलिस बल के पहुंचने के बाद एक गली में दर्जनों युवक भागने लगते है. इसी में एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है. जिसे पुलिस चारों तरफ से घेरकर बहुत ही बेरहमी से पीटती है. इससे युवक बेहोश हो जाता है. वहीं, बेहोश युवक की मदद करने आये लोगों की भी पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की और पकड़ कर थाने ले गयी. पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाले कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.