बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निर्दलीय प्रत्याशी के घर में थे 50 वोट लेकिन मिले 20, अब लगाया धांधली का आरोप - चुनाव में गड़बड़ी

कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप सही नहीं है. मुझे मत मिले है. लेकिन मेरा जोड़ा हुआ मत मतगणना में प्रदर्शित नहीं हुआ. मेरे घर मे 50 सदस्यों ने मत दिया था. लेकिन बूथ संख्या 171 पर मेरे पक्ष में 20 मत प्राप्त हुआ. इसे साफ तौर पर जाहिर होता है कि चुनावी प्रक्रिया में धांधली कर सत्ता पक्ष के प्रत्याशी को जीत करवाया है.

gaya
gaya

By

Published : Nov 13, 2020, 9:09 PM IST

गया:बिहार विधानसभा चुनाव की सारी प्रक्रिया संपन्न हो गई है. जीत वाले जश्न मना रहे है. वहीं, हारे हुए प्रत्याशी हार की समीक्षा कर रहे है. गया टाउन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था और आज निर्दलीय प्रत्याशी राम कुमार यादव ने भी आरोप लगाया है. निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा मेरे घर 50 सदस्य है, सभी ने मतदान किया. लेकिन मुझे 20 वोट ही मिले.

दरअसल, गया नगर विधानसभा क्षेत्र से प्रेम कुमार ने 8 वीं बार जीत हासिल किया है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अखोरी ओंकारनाथ को हराया है. बीते दिनों में कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव प्रक्रिया में धांधली, अपारदर्शिता का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि हार का दो प्रमुख कारण रहा है. चुनावी प्रक्रिया में धांधली और निर्दलीयों के पक्ष में मत नहीं मिलना है.

देखें रिपोर्ट.

कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप सही नहीं है. मुझे मत मिले है. लेकिन मेरा जोड़ा हुआ मत मतगणना में प्रदर्शित नहीं हुआ. मेरे घर मे 50 सदस्यों ने मत दिया था. लेकिन बूथ संख्या 171 पर मेरे पक्ष में 20 मत प्राप्त हुआ. इसे साफ तौर पर जाहिर होता है कि चुनावी प्रक्रिया में धांधली कर सत्ता पक्ष के प्रत्याशी को जीत करवाया है. मेरे कार्य के अनुसार अनुमान 11 से 15 हजार मत आना चाहिए था. लेकिन 500 के करीब मत आया है. इसका जांच चुनाव आयोग को करना चाहिए- रामकुमार यादव, निर्दलीय प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details