गया: अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी परिसर में बुधवार को डीएम अभिषेक कुमार सिंह ने जीविका दीदी के लिए रसोई केंद्र का उद्घाटन किया. उद्धाटन के मौके पर सिविल सर्जन नवल किशोर राय, अस्तपाल उपाधीक्षक डॉ. आरपी सिंह मौजूद रहे. इस मौके पर डीएम ने कहा कि शेरघाटी कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा है. दीदी की रसोई विशेष केंद्रीय सहायक की ओर से नक्सल प्रभावित अनुमंडल और प्रखंड क्षेत्रों में लगाये जाने का प्रस्ताव है. इस दिशा में गया में शेरघाटी दूसरा केंद्र खुला. यह भी एक इतिहास है.
गया: अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में जीविका दीदी की रसोई केंद्र का उद्घाटन - गया लेटेस्ट न्यूज
अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी परिसर में बुधवार को जीविका दीदी के रसोई केंद्र का उद्घाटन किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि इससे गरीबों को सबसे ज्यादा फायदा होगा.
जीविका दीदी के लिए रसोई केंद्र का उद्घाटन
डीएम ने बताया कि पहला रसोई केंद्र गया के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में खुला है. जीविका की रसोई शुरु करने के पीछे सरकार चाहती है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जोड़कर इस प्रकार कार्य किया जाए. नारी सशक्तिकरण की दिशा में यह पहल होगी. साथ ही अनुमंडल अस्पताल के मरीज को जीविका दीदी का शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन मिल सकेगा. ऐसे कार्य को बढ़ाने के लिए जीविका से प्रस्ताव आया था जिसे सरकार ने आगे बढ़ाया है. जयप्रकाश अस्पताल गया में दीदी की रसोई का सपना पूरा होते दिख रहा है. यहां अस्पताल में मरीज को देखने आए लोगों के लिए भी निर्धारित दर पर अच्छा खाना मिल सकेगा. इसके लिए रेट तालिका लगा दी गई है.
ट्रामा सेंटर खोलने की कोशिश
डीएम ने कहा कि भविष्य नीमचक बथानी और टिकरी अनुमंडल अस्पताल में दीदी रसोई चालू किये जाने की दिशा में जीविका के डीपीएम से काम बढ़ाने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कई कार्य प्रभावित हुए हैं. वहीं, चालू वित्तीय वर्ष में अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस और नर्सिंग स्कूल शेरघाटी को मिलने जा रहा है. शेरघाटी से डोभी के बीच ट्रामा सेंटर खोले जाने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि नीति संयोग की ओर से 3 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य के क्षेत्र में ही खर्च किया जा रहा है. कोरोना को लेकर डीएम ने कहा कि अभी खतरा टला नहीं है. इसलिए सरकारी नियमों का पालन करें.